PM Modi will start One Station One Product at Saran and half a dozen stations including Chhapra Junction.

गर्मी में रेल यात्रियों को सौगात: छपरा से उधना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। भीषण गर्मी में ट्रेनों में हो रही भाड़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 09103/09104 उधना-छपरा-उधना अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन उधना से 13 जून, 2024 को तथा छपरा से 15 जून, 2024 को एक फेरे के लिये किया जा रहा है।

09103 उधना-छपरा अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 13 जून, 2024 को उधना से 07.15 बजे प्रस्थान कर भरूच से 08.27 बजे, वड़ोदरा से 09.32 बजे, गोधरा से 11.42 बजे, रतलाम से 14.15 बजे, उज्जैन से 16.15 बजे, संत हरदाराम नगर से 19.17 बजे, बीना से 22.20 बजे, सागर से 23.52 बजे, दूसरे दिन दमोह से 01.07 बजे, कटनी मुरवारा से 03.15 बजे, सतना से 05.15 बजे, मानिकपुर से 07.00 बजे, प्रयागराज छिवकी से 09.05 बजे, मिर्जापुर से 10.10 बजे, वाराणसी से 13.35 बजे, जौनपुर से 15.05 बजे, शाहगंज से 15.55 बजे, आजमगढ़ से 17.50 बजे, मऊ से 19.05 बजे तथा बलिया से 20.35 बजे छूटकर छपरा 22.30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 09104 छपरा-उधना अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 15 जून, 2024 को छपरा से 01.30 बजे प्रस्थान कर बलिया से 03.05 बजे, मऊ से 05.05 बजे, आजमगढ़ से 06.25 बजे, शाहगंज से 08.05 बजे, जौनपुर से 08.55 बजे, वाराणसी से 11.35 बजे, मिर्जापुर से 13.45 बजे, प्रयागराज छिवकी से 15.05 बजे, मानिकपुर से 17.40 बजे, सतना से 19.10 बजे, कटनी मुरवारा से 21.15 बजे, दमोह से 23.15 बजे, दूसरे दिन सागर से 00.32 बजे, बीना से 02.35 बजे, सन्त हरदाराम नगर से 05.02 बजे, उज्जैन से 07.40 बजे, रतलाम से 10.00 बजे, गोधरा से 13.02 बजे, वड़ोदरा से 14.40 बजे तथा भरूच से 15.52 छूटकर उधना 17.05 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 20 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 अनारक्षित कोच लगाये जायेंगे।