सारण से गोपालगंज तक फोरलेन सड़क का होगा निर्माण, दहा नदी पर बनेगा पुल

छपरा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोपालगंज में प्रगति यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करते हुए कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सारण के बांकरपुर से गोपालगंज के डुमरियाघाट तक फोरलेन सड़क का निर्माण कराने की योजना का ऐलान किया। इससे पटना जाने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी और यात्रा के समय में भी कमी आएगी।
मुख्यमंत्री ने गोपालगंज बाईपास और मीरगंज बाजार से बाईपास का निर्माण कराने के साथ-साथ नवादा परसौनी से डुमरिया गांव के बीच दहा नदी पर पुल बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि सारण तटबंध के 120 किलोमीटर से 152 किलोमीटर तक सुदृढ़ीकरण और पक्कीकरण कार्य किया जाएगा, जिससे जिले में बाढ़ से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकेगा।
इसके अलावा, कटेया औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए चिह्नित स्थल को विजयीपुर देवरिया सड़क से जोड़ने के लिए बाईपास सड़क निर्माण की योजना भी बनाई गई है। मुख्यमंत्री ने थावे मंदिर के विकास और सौंदर्यीकरण की दिशा में भी कार्य करने की बात की, ताकि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।
इससे पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोपालगंज में 140 करोड़ रुपये की 72 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। प्रगति यात्रा के तहत 71.70 करोड़ रुपये की लागत से 61 योजनाओं का उद्घाटन किया गया, जबकि 67.34 करोड़ रुपये की लागत से 11 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
मुख्यमंत्री के इस दौरे और योजनाओं के क्रियान्वयन से गोपालगंज में विकास की नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
Author Profile

Latest entries
क्राइमJanuary 6, 2026सारण पुलिस और STF की टीम ने वांटेड नक्सली मोहन महतो को दबोचा, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश
क्राइमJanuary 6, 2026Ganja Smuggling: सारण में 33 KG गांजा के साथ एक महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, तस्करी के नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा
करियर – शिक्षाJanuary 5, 2026Job Mela: छपरा में फील्ड ऑफिसर के 40 पदों पर होगी भर्ती, 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर
क़ृषिJanuary 5, 2026Farmer Registry: सारण में फार्मर रजिस्ट्री के लिए पंचायतों में लगेगा विशेष शिविर, जमाबंदी से दाखिल-खारिज तक टाइमलाइन तय



