Saran News: सारण में मछली पकड़ने के दौरान नाव पलटी, डूबने से मछुआरे की मौत
तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

छपरा। सारण के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के तालपुरैना चंवर में मछली पकड़ने के दौरान एक मछुआरे की मौत हो गई। मंगलवार सुबह पानी में तैरता शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं मृतक के घर में कोहराम मच गया। तीन छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। मृतक की पहचान गौरा थाना क्षेत्र के चंदा, तेजपुरवा निवासी 29 वर्षीय श्रवण कुमार राउत के रूप में हुई है, जो पेशे से मछुआरा था और इसी काम से अपने परिवार का गुजारा करता था।
कैसे हुई दुर्घटना
परिजनों ने बताया कि श्रवण सोमवार की शाम रोज की तरह नाव लेकर तालपुरैना चंवर में मछली मारने गया था। जाल डालने के दौरान उसका पैर अचानक नाव के कोने पर फिसल गया, जिससे नाव पलट गई। नाव के नीचे दबकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद उसके साथ गए साथी और ग्रामीण देर रात तक खोजबीन करते रहे, लेकिन शव नहीं मिल पाया।
मंगलवार सुबह परिजन और ग्रामीण एक बार फिर चंवर में उतरे और तलाश के दौरान पानी में शव तैरता मिला। शव को देखते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
पोस्टमार्टम के बाद सौंपा गया शव
सूचना मिलते ही मढ़ौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की औपचारिकता पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
मृतक श्रवण कुमार अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया है। परिवार की रोजी-रोटी का एकमात्र सहारा यही था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।



