छपरा के रास्ते समस्तीपुर से नागपुर तक चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 01207/01208 नागपुर-समस्तीपुर-नागपुर त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन नागपुर से 30 अक्टूबर से 13 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार तथा समस्तीपुर से 31 अक्टूबर से 14 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को 03 फेरों के लिये किया जायेगा।

01207 नागपुर-समस्तीपुर त्यौहार विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर से 13 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को नागपुर से 10.40 बजे प्रस्थान कर बैतूल से 13.00 बजे, इटारसी से 15.50 बजे, भोपाल से 17.48 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) से 22.40 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल 04.20 बजे, ऐषबाग से 06.05 बजे, गोण्डा से 08.45 बजे, बस्ती से 10.20 बजे, गोरखपुर से 11.55 बजे, छपरा से 16.00 बजे, हाजीपुर से 17.30 बजे, तथा मुजफ्फरपुर से 19.00 बजे छूटकर समस्तीपुर 21.30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 01208 समस्तीपुर-नागपुर त्यौहार विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर से 14 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को समस्तीपुर से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मुजफ्फरपुर से 00.35 बजे, हाजीपुर से 01.25 बजे, छपरा से 03.15 बजे, गोरखपुर 07.20 बजे, बस्ती से 08.25 बजे, गोण्डा से 10.05 बजे, ऐषबाग से 12.00 बजे, कानपुर सेंट्रल से 13.35 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.(झांसी) से 17.30 बजे, भोपाल से 23.55 बजे, तीसरे दिन इटारसी से 02.00 बजे, तथा बैतूल से 04.00 बजे छूटकर नागपुर 07.00 बजे पहुँचेगी।

इस गाडी में शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।