छपरा

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री से मिले भावी MLC प्रत्याशी डॉ. राहुल राज

छपरा: सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड प्रमुख व सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भावी प्रत्याशी डॉ. राहुल राज ने बिहार के शिक्षा मंत्री से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों से जुड़ी कई ज्वलंत समस्याओं को उठाया और उनके त्वरित समाधान की मांग की।

डॉ. राहुल राज ने वित्त रहित एवं अनुदानित शिक्षण संस्थानों की लंबित अनुदान राशि को जल्द जारी करने, शिक्षकों के DA व HRA के भुगतान को नए दर पर सुनिश्चित करने, सेवा शर्त नियमावली-2020 के अनुसार प्रोन्नति देने तथा EPF की नियमित कटौती के बावजूद भुगतान न होने की समस्या जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।

शिक्षा मंत्री ने सौहार्दपूर्ण बातचीत में सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि सरकार इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि आगामी बजट सत्र में कई ठोस कदम उठाए जाएंगे जिससे शिक्षकों को राहत मिलेगी और शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा।

अंत में डॉ. राहुल राज ने मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे शिक्षा क्षेत्र के विकास और शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव संघर्षरत रहेंगे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button