Special Train: छपरा के रास्ते मऊ से कोलकता तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, दशहरा-दीवाली-छठ में सफर होगा खास
त्योहारी भीड़ में अब नहीं होगी दिक्कत, रेलवे ने चलाई मऊ-कोलकाता साप्ताहिक विशेष ट्रेन!

छपरा। आगामी दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक राहत भरी सौगात दी है। मऊ और कोलकाता के बीच विशेष साप्ताहिक त्योहार ट्रेन चलाई जाएगी। यह गाड़ी गाड़ी संख्या 05064/05063 के तहत 24 सितंबर से 13 नवंबर 2025 तक कुल 8 फेरे लगाएगी।
त्योहारी भीड़ में अब नहीं होगी दिक्कत, रेलवे ने चलाई मऊ-कोलकाता साप्ताहिक विशेष ट्रेन!
गाड़ी संख्या 05064 मऊ-कोलकाता साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी 24 सितम्बर से 12 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक बुधवार मऊ से 13.30 बजे प्रस्थान कर बेल्थरा रोड़ से 14.22 बजे, सलेमपुर से 14.55 बजे,भटनी से 15.12 बजे भाटपाररानी से 15.27 बजे, मैरवा से 15.45 बजे, सीवान से 16.10 बजे, एकमा से 16.32 बजे, छपरा से 17.15 बजे, दिघवाड़ा से 17.50 बजे, सोनपुर से 18.30 बजे, हाजीपुर से 18.45 बजे, समस्तीपुर से 19.27 बजे, बरौनी से 21.10 बजे, किउल से 22.32 बजे, जमूई से 23.02 बजे छूटकर दूसरे दिन झाझा से 00.20 बजे, जसीडीह से 00.53 बजे, मधुपुर से 01.19 बजे, चितरंजन से 01.59 बजे,आसनसोल से 03.00 बजे, दुर्गापुर से 03.32 बजे, बर्द्धमान से 04.48 बजे, बैण्डेल से 05.50 बजे तथा नैहाटी से 06.40 बजे छूटकर कोलकाता 08.00 बजे पहुँचेगी।
छपरा-सोनपुर के यात्रियों को होगा फायदा:
वापसी यात्रा में, 05063 कोलकाता – मऊ साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी कोलकाता से 25 सितम्बर से 13 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार कोलकाता से 13.20 बजे प्रस्थान कर नैहाटी से 14.10 बजे, बैण्डेल से 14.36 बजे, बर्द्धमान से 15.38 बजे, दुर्गापुर से 16.38 बजे, आसनसोल से 17.13 बजे, चितरंजन से 17.38 बजे, मधुपुर से 18.17 बजे,जसीडीह से 18.44 बजे, झाझा से 20.50 बजे,जमूई से 21.17 किऊल से 21.52 बजे, बरौनी से 23.50 बजे छूटकर दूसरे दिन समस्तीपुर से 00.37 बजे, हाजीपुर से 01.50 बजे,सोनपुर से 02.02, दिघवाड़ा से 02.30, छपरा से 03.20 बजे, एकमा 03.52 बजे, सीवान से 04.25 बजे, मैरवा से 04.52 बजे, भाटपार रानी से 05.12 बजे, भटनी से 05.35 बजे, सलेमपुर से 05.57 बेल्थरा रोड़ से 06.32 बजे, बजे छुटकर 07.45 बजे मऊ पहुँचेगी।
ट्रेन में लगेगा 20 कोच
इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 02, सामान्य श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
यात्रियों के लिए खास सुविधा:
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे त्योहार के समय अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और अनावश्यक भीड़ से बचें। टिकटों की अग्रिम बुकिंग जल्द ही सभी प्लेटफॉर्म्स (IRCTC, रेलवे स्टेशन आदि) पर उपलब्ध होगी। “त्योहारी सीज़न में हर यात्री की सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। मऊ-कोलकाता त्योहार विशेष गाड़ी इसी दिशा में एक प्रयास है।”