छपरा। महापर्व छठ पूजा को लेकर रेलवे प्रशासन के द्वारा यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। रेलवे प्रशासन द्वारा छठ के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05113 छपरा-जबलपुर एकल यात्रा विशेष गाड़ी का संचलन 16 नवम्बर,2023 दिन गुरुवार को छपरा से एकल यात्रा हेतु किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
05113 छपरा-जबलपुर विशेष गाड़ी 16 नवम्बर,2023 को छपरा से 11:05 बजे प्रस्थान कर बलिया से 12:25 बजे, गाजीपुर सिटी से 13:35 बजे, औड़िहार से 14:30 बजे, जौनपुर से 16:10 बजे, वाराणसी से 17:35 बजे, प्रयागराज छिवकी से 21:30 बजे, मानिकपुर से 23:15 बजे दूसरे दिन सतना से 00:20 बजे,कटनी से 02:25 बजे छुटकर जबलपुर 04:00 बजे पहुँचेगी ।
इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान के 15 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेगे।
Publisher & Editor-in-Chief