छपरा : जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के दफ्दरपुर चँवर मे बोरिंग के लिए गए बिजली की तार की चपेटे मे आने से एक 60 वर्षीय अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गयी । मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालपुर लोहरटोली गाँव निवासी राजरुप साह के 60 वर्षीय पुत्र उमेश साह के रुप मे हुई है ।
घटना दस बजे दिन की बतायी जा रही है जब उमेश साह खेत मे जा रहे थे तभी बोरिंग मे बिजली कनेक्शन के लिए गए नंगे तार की चपेटे मे आ गए जिससे उनकी मृत्यु मौके पर ही हो गयी ।
घटना की सुचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । विदित हो कि यह इलाके की दुसरी घटना है ।
इस के दो दिन पहले काजीपुर निवासी शंकर राय की भी इसी प्रकार नंगे तार की चपेटे मे आने से मौत हो गयी थी ।
Publisher & Editor-in-Chief