छपरा

सारण में सोशल मीडिया पर हिंसा भड़काने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छपरा। सारण में लोकसभा चुनाव के दौरान शहर के भिखारी ठाकुर चौक पर हुई हिंसा के बाद लगातार कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया पर जाति-समुदायों के विरूद्ध आपत्ति जनक टिप्पणियां एवं हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा है। सारण में सोशल मीडिया पेट्रोलिंग के माध्यम से लागतार ऐसे असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
सारण एसपी के आदेश पर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है। इसी कड़ी में सारण पुलिस ने सोशल मीडिया पर उन्माद फैलाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के रामबालक राय के पुत्र राजू रंजन उर्फ राणा साहेब के रूप में की गयी है।

सदर एसडीपीओ राजकिशोर सिंह ने बताया कि इनके द्वारा सोशल मीडिया पर जाति-समुदाय विशेष के विरूद्ध हिंसा, शत्रुता एवं दंगा के लिए प्रेरित किया जा रहा था। इससे दो जाति समुदाय विशेष के बीच गंभीर तनाव उत्पन्न हो गया है। जो विधि व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा है। पुलिस ने गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया है। इसके खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज है।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close