भीषण गर्मी का कहर : 8 जून तक सभी सरकारी और निजी विद्यालय बंद, कोचिंग संस्थान भी बंद करने का आदेश

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। बिहार में भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए

सरकार ने बड़ा आदेश जारी किया है। बिहार में सभी सरकारी और निजी विद्यालय सहित आंगनबाड़ी केंद्रों और कोचिंग संस्थानों को 8 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुख्य सचिव बृजेश मल्होत्रा के द्वारा पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

जारी पत्र में कहा गया है कि औरंगाबाद, गया सहित कई जिलों में तापमान 44 डिग्री के पार है, लगभग सभी जिलों में यही स्थिति है। जिसके मद्देनजर सभी सरकारी और निजी विद्यालय सहित कोचिंग संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है ताकि बच्चों को भीषण गर्मी से बचाया जा सके।