छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे भर्ती बोर्ड, गोरखपुर द्वारा आयोजित सहायक लोको पायलट (ए.एल.पी.) की परीक्षा में अभ्यर्थियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 05187/05188 छपरा-लालकुआँ-छपरा परीक्षा विशेष गाड़ी का परिचालन छपरा से 24 से 28 नवम्बर, 2024 तक तथा लालकुआँ से 25 से 29 नवम्बर, 2024 तक 05 फेरों के लिये किया जायेगा।
छपरा से 24 से 28 नवंबर तक चलेगी ट्रेन:
05187 छपरा-लालकुआँ परीक्षा विशेष गाड़ी 24 से 28 नवम्बर, 2024 तक छपरा से 11.00 बजे प्रस्थान कर सीवान से 12.10 बजे, थावे से 12.55 बजे, तमकुही रोड से 13.30 बजे, पडरौना से 14.02 बजे, कप्तानगंज से 14.50 बजे, गोरखपुर से 16.15 बजे, खलीलाबाद से 16.45 बजे, बस्ती से 17.15 बजे, गोंडा से 19.40 बजे, करनैलगंज से 20.08 बजे, जरवल रोड से 20.27 बजे, बाराबंकी से 21.52 बजे, गोमती नगर से 22.45 बजे, बादशाह नगर से 22.57 बजे, दूसरे दिन लखनऊ जं. से 00.05 बजे, सिधौली से 00.57 बजे, सीतापुर से 01.37 बजे, लखीमपुर से 02.27 बजे, गोला गोकरननाथ से 02.52 बजे, मैलानी से 03.30 बजे, पीलीभीत से 04.40 बजे तथा भोजीपुरा से 05.30 बजे छूटकर लालकुआँ 06.30 बजे पहुँचेगी।
वापसी में 25 से 29 तक परिचालन
वापसी यात्रा में, 05188 लालकुआँ-छपरा परीक्षा विशेष गाड़ी 25 से 29 नवम्बर, 2024 तक लालकुआँ से 19.30 बजे प्रस्थान कर भोजीपुरा से 21.05 बजे, पीलीभीत से 21.55 बजे, मैलानी से 23.45 बजे, दूसरे दिन गोला गोकरननाथ से 00.30 बजे, लखीमपुर से 01.10 बजे, सीतापुर से 02.05 बजे, सिधौली से 02.50 बजे, लखनऊ जं. से 04.30 बजे, बादशाह नगर से 05.00 बजे, गोमती नगर से 05.12 बजे, बाराबंकी से 05.40 बजे, जरवल रोड से 06.20 बजे, करनैलगंज से 06.47 बजे, गोंडा से 07.45 बजे, बस्ती से 08.30 बजे, खलीलाबाद से 09.30 बजे, गोरखपुर से 10.45 बजे, कप्तानगंज से 11.50 बजे, पडरौना से 12.34 बजे, तमकुही रोड से 13.06 बजे, थावे से 13.45 बजे तथा सीवान से 14.25 बजे छूटकर छपरा 15.30 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय/शयनयान श्रेणी के 15 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे। इसमें शयनयान श्रेणी के कोच अनारक्षित होंगे।
Publisher & Editor-in-Chief