
छपरा। सारण जिले के छपरा मांझी मुख्य मार्ग पर रिविलगंज गोदना मोड़ के पास शनिवार को ई रिक्शा पलटने से तीन छात्र समेत कुल पांच लोंग घायल हो गये। जिन्हे स्थानीय लोगों के मदद से तत्काल ईलाज के लिए समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र रिविलगंज में भर्ती कराया गया जहाँ सभी का ईलाज चल रहा है। जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल है। घटना के संबंध में बताया गया कि ई रिक्शा छपरा के तरफ जा रही थी। तभी घोड़े के आगे आ जाने के चलते ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके कारण सभी घायल हो गये।
घायलों की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के स्व विशुन शर्मा के 43 वर्षीय पुत्र संतोष शर्मा, संतोष शर्मा के 15 वर्षीय पुत्री सोनिया शर्मा, संतोष कुमार शर्मा के 15 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार शर्मा,श्री विश्वकर्मा चौधरी 25 वर्षीय पुत्र मुकेश चौधरी, साइयत मिया कि पुत्री 16 वर्षीय फलक सवार थी, जो रिविलगंज बजार के आस पास के रहने वाले है। जिसमें तीन छात्रा गुरुकुल पब्लिक स्कूल के छात्र थे। सभी घायलों का उपचार ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ पंकज कुमार, नर्सिंग स्टॉफ इस्तियाक अहमद ने किया। दुर्घटना के बाद ई रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गई।





Publisher & Editor-in-Chief