Mahaviri Mela: सारण में असामाजिक तत्वों पर ड्रोन से होगी निगरानी, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
महावीरी मेला को लेकर फ्लैग मार्च

छपरा। जिले के इसुआपुर में महावीरी मेला को लेकर विधि-व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सारण पुलिस ने व्यापक फ्लैग मार्च का आयोजन किया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व वरीय पुलिस अधीक्षक सारण डॉ. कुमार आशीष ने किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मशरक सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल, दंगा नियंत्रण बल एवं क्यूआरटी टीम भी इस फ्लैग मार्च में शामिल रही।
फ्लैग मार्च इसुआपुर थाना क्षेत्र समेत अन्य संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा। अधिकारियों ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करना और असामाजिक तत्वों को यह संदेश देना है कि प्रशासन हर स्थिति से निपटने में सक्षम है।
ड्रोन कैमरे से निगरानी और सीसीटीवी मॉनिटरिंग की व्यवस्था
जिला प्रशासन ने महावीरी मेला के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, ड्रोन कैमरे से निगरानी और सीसीटीवी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की है। साथ ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की विशेष चौकसी रहेगी। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों और शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें
इस अवसर पर प्रशासन ने आम नागरिकों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। लोगों से कहा गया कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और यदि कहीं असामाजिक गतिविधि दिखे तो तुरंत नजदीकी थाना या जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष (हेल्पलाइन नंबर – 9031036406) पर सूचना दें।