छपरा जंक्शन के सेकंड एंट्री के यार्ड रिमॉडलिंग व अन्य विकास कार्यों का DRM ने लिया जायजा
वेबटेक लोकोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड का दौरा

छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने वाराणसी-छपरा एवं गोल्डेनगंज-मढ़ौरा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य परिचालनिक संरक्षा, यात्री सुविधाओं में सुधार और विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना था।
कार्यों को जल्द से जल्द गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने छपरा जंक्शन का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने स्टेशन की दूसरी एंट्री पर यार्ड रीमॉडलिंग, फुट ओवर ब्रिज, टिकट काउंटर, सामान्य यात्री प्रतीक्षालय, अप्रोच रोड और सर्कुलेटिंग एरिया के कार्यों की समीक्षा की। इन कार्यों को जल्द से जल्द गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए गए।
pm surya ghar yojana: अपने घर के छतों पर लगवाएं सौर उर्जा, पाएं 78 हजार तक की सब्सिडी |
इसके अतिरिक्त प्लेटफॉर्म की सफाई व्यवस्था, पेयजल उपलब्धता, फूड स्टॉल, ड्रेनेज सिस्टम, प्रतीक्षालय और बाथिंग ट्रैक आदि सुविधाओं की भी गहन जांच की गई।
निरीक्षण का अगला चरण गोल्डेनगंज-मढ़ौरा रेलखंड में हुआ, जहां मंडल रेल प्रबंधक ने मढ़ौरा स्थित वेबटेक लोकोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड का दौरा किया। यह भारतीय रेलवे और वेबटेक कॉर्पोरेशन का एक संयुक्त लोको निर्माण उद्यम है।
यात्रा के दौरान ट्रैक बैलास्टिंग, स्क्रीनिंग, फिटिंग्स, ओवरहेड ट्रैक्शन, एलाइन्मेंट, काउशन ऑर्डर और अस्थायी सतर्कता आदेशों के पालन की भी विस्तार से समीक्षा की गई।
विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान उन्होंने वाराणसी-बलिया-छपरा रेल खण्ड पर परिचालन में संरक्षा, विकास कार्यों की प्रगति, यात्री सुविधाओं के उन्नयन, साफ-सफाई ,पेयजल की उपलब्धता, अस्थाई सतर्कता आदेशों का अनुपालन, रेलवे ट्रैक के रख रखाव, ट्रैक की समुचित बैलास्टिंग,ट्रैक स्क्रीनिंग, ओवर हेड ट्रैक्शन व एलाइनमेंट, काशन ऑर्डर एवं ट्रैक फिटिंग्स की संरक्षा परखी ।
निरीक्षण में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (द्वितीय) विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एंड वैगन) अभिनव पाठक, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 6, 2026सारण पुलिस और STF की टीम ने वांटेड नक्सली मोहन महतो को दबोचा, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश
क्राइमJanuary 6, 2026Ganja Smuggling: सारण में 33 KG गांजा के साथ एक महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, तस्करी के नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा
करियर – शिक्षाJanuary 5, 2026Job Mela: छपरा में फील्ड ऑफिसर के 40 पदों पर होगी भर्ती, 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर
क़ृषिJanuary 5, 2026Farmer Registry: सारण में फार्मर रजिस्ट्री के लिए पंचायतों में लगेगा विशेष शिविर, जमाबंदी से दाखिल-खारिज तक टाइमलाइन तय







