असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित डॉ श्याम शरण को किया गया सम्मानित

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित डॉ श्याम शरण को कमला राय महाविद्यालय गोपालगंज में योगदान करने पर यूनिक सोसाइटी ऑफ एजुकेशन (यूज ), छपरा द्वारा लक्ष्मी नारायण अध्ययन केंद्र, रामजयपाल महाविद्यालय के सभागार में सम्मानित किया गया. विदित हो कि डॉ श्याम शरण मूल रूप से मरहौरा प्रखंड के अगहारा गांव के रहने वाले है. इनके पिता जी स्व प्रो बाबू लाल राय भी रामजयपाल महाविद्यालय, छपरा में इतिहास विभाग के प्राध्यापक थे .

डॉ शरण डाक विभाग में 25 वर्षों की सेवा में रहते हुए तीन विषयों हिन्दी, इतिहास एवं जनसंचार तथा पत्रकारिता से एम ए किये है. हिन्दी विषय से एम फिल एवं पी एच डी भी किये है.हिन्दी एवं जनसंचार एवं पत्रकारिता से युजीसी नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण है. जनसंचार माध्यम और हिन्दी पुस्तक के साथ चार पुस्तकों के लेखक भी है.विदित हो कि डॉ. शरण इस यूनिक सोसाइटी ऑफ एजुकेशन के संस्थापक सचिव है.

इस अवसर पर विभिन्न वक्तागण ने अपने – अपने विचार व्यक्त किये. इस सभा का संचालन संस्था के संस्थापक सदस्य नील मणि सिंह ने किया. इस अवसर पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद, अखिलेश कुमार आर्य,नील मणि सिंह, संजय कुमार वर्मा, मुन्ना कुमार शर्मा, पूजा कुमारी,आँजनेय शरण,दीपक कुमार एवं संस्था के बहुत सदस्य उपस्थित थें.