छपरा

अधिवक्ता व समाजसेवी के पिता के निधन पर डॉ अनिल कुमार ने किया शोक व्यक्त

छपरा। रिविलगंज प्रखंड के औली निवासी समाजसेवी व इन्कमटैक्स के वकील अभय राय के पिता रामचंद्र राय का 88 साल के उम्र में शनिवार को बीमारी के कारण निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार रिविलगंज के सेमरिया असमसान घाट पर हुआ। इस दुःखद समाचार प्राप्त होने पर उनके सगे सम्बंधी और वकील के साथ साथ संजीवनी नर्सिंग होम के संस्थापक डॉ अनिल कुमार ने पहुच कर शोक व्यक्त किये। शोकाकुल परिजनों से भेटकर उनका ढांढस बधाया। दिवंगत आत्मा शांति हेतु प्रार्थना की। डॉ अनिल ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि जन्‍म लेने के साथ ही व्‍यक्ति के मौत का समय भी तय हो जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जीवन का शाश्वत सत्य है मृत्यु। जन्म लेने के साथ ही व्यक्ति के मौत का समय भी तय हो जाता है। मौत से हर कोई डरता है लेकिन मौत का अनुभव व्यक्ति को जीवन की सच्चाई बता जाता है। रिविलगंज घाट शोक व्यक्त करने पहुंचे डॉ अनिल कुमार, लायंस शैलेन्द्र कुमार सिंह उर्फ चुलबुल सिंह, शंभु राय, राजू यादव, दसरथ राय, धर्मेन्द्र यादव, कमलेश कुमार, रणजीत भगत, विवेक कुमार, नागेंद्र राय राजकिशोर समेत अन्य मौजूद थे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button