Home Guard Recruitment: सारण में गृहरक्षकों की बहाली में दस्तावेज जांच के दौरान 20 चयनित अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र संदिग्ध
दावा-आपत्ति का मिला अंतिम मौका

छपरा। बिहार गृह रक्षा वाहिनी, सारण (छपरा) द्वारा विज्ञापन संख्या 01/2025 के अंतर्गत 690 गृहरक्षक पदों पर भर्ती प्रक्रिया के तहत दस्तावेज सत्यापन एवं बॉण्ड भरने का कार्य 28 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी, छपरा में संपन्न कराया गया। इस प्रक्रिया में कुल 684 चयनित अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि 6 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
20 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में पाई गई विसंगति
दस्तावेज सत्यापन के दौरान 20 अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों में विभिन्न प्रकार की विसंगतियां पाई गईं। इस संदर्भ में दिनांक 05 अगस्त 2025 को जिला गृहरक्षक चयन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें इन मामलों पर विस्तार से विचार किया गया और संबंधित निर्णय लिए गए। उक्त निर्णय अब सारण जिला की आधिकारिक वेबसाइट https://saran.bih.nic.in पर अपलोड कर दिए गए हैं।
Chhapra Jail: जेल से भी चला रहे थे जुर्म का खेल, 10 कुख्यात बंदियों का अचानक हुआ ट्रांसफर |
दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि: 08 अगस्त 2025, अपराह्न 5:00 बजे तक
सभी संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि यदि उन्हें समिति के निर्णय पर आपत्ति या स्पष्टीकरण देना है, तो वे 8 अगस्त 2025 को शाम 5:00 बजे तक अपने दावे प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा-आपत्ति दो माध्यमों से दी जा सकती है:
प्रत्यक्ष रूप से:
कार्यालय – वरीय जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, सारण, छपरा में।ई-मेल के माध्यम से:
ईमेल आईडी – co-hg-chapra-bih@gov.in
अन्य किसी माध्यम या कार्यालय में भेजी गई दावा-आपत्तियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही, निर्धारित तिथि एवं समय के बाद प्राप्त आपत्तियां भी अमान्य मानी जाएंगी।
सारण जिला प्रशासन की अपील
वरीय जिला समादेष्टा-सह-सदस्य सचिव, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, सारण छपरा ने कहा कि गृहरक्षक भर्ती की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न किया जा रहा है। सभी चयनित अभ्यर्थियों से अपील है कि वे समय पर आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण करें, ताकि उनके चयन में कोई बाधा न उत्पन्न हो।
690 पदों के लिए हुई इस भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों की भारी भागीदारी रही है। अंतिम चरण में पहुंची प्रक्रिया के अंतर्गत अब दावों और आपत्तियों के निपटारे के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी, जिससे सारण जिले को जल्द ही प्रशिक्षित और नियुक्त गृहरक्षकों की एक नई टीम मिल सकेगी।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव
छपराJanuary 1, 2026Saran News Story: 18 साल बाद मिली अपनों की छांव, सेवा कुटीर ने रुला देने वाला मिलन कराया
छपराJanuary 1, 2026गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खुशियां और सम्मान







