छपरा जंक्शन से होकर चलने वाली डेढ़ दर्जन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

छपरा

छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से होकर चलने वाली डेढ़ दर्जन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन। इस आशय की जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता हेतु लखनऊ जं.-मानकनगर तथा ऐशबाग-मानकनगर रेल खंड के मध्य लाइन के कमिशनिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉक कार्य तथा रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा।

मार्ग परिवर्तन-
– छपरा से 08 जून, 2024 को चलने वाली 05317 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
– छपरा से 10, 12 एवं 14 जून, 2024 को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी बादशाहनगर एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– बरौनी से 10 जून, 2024 को चलने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकूलम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– कटिहार से 10, 12 एवं 13 जून, 2024 को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
– फर्रुखाबाद से 11 एवं 13 जून, 2024 को चलने वाली 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग, लखनऊ सिटी एवं बादशानगर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

– नई दिल्ली से 11 एवं 13 जून, 2024 को चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– दरभंगा से 11 एवं 13 जून, 2024 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी बादशाहनगर एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– बरौनी से 11 से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
– नई दिल्ली से 11 से 13 जून, 2024 तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
– दरभंगा से 11 से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली निर्धारित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग स्टेशन पर नहीं रूकेगी।

– नई दिल्ली से 11 से 14 जून, 2024 तक चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
– अमृतसर से 11 से 13 जून, 2024 तक चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
– दिल्ली से 11 से 13 जून, 2024 तक चलने वाली 12226 दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग एवं बादशाहनगर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।

– मथुरा से 12 जून, 2024 को चलने वाली 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी ऐशबाग स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
निरस्तीकरण-
– – छपरा से 10 जून, 2024 को चलने वाली 05325 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनल से 11 जून, 2024 को चलने वाली 05324 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– छपरा से 11 जून, 2024 को चलने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनल से 12 जून, 2024 को चलने वाली 05306 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन
पाटलिपुत्र से 11, 12 एवं 14 जून, 2024 को चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस लखनऊ जं. के स्थान पर गोमती नगर पर यात्रा समाप्त करेगी।
नियंत्रण-
– बरौनी से 11 जून, 2024 को चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।