छपरा में खुल गया आधुनिक लेज़र सुविधाओं से लैस दंत चिकित्सालय, डॉ स्मिथ सोनल करेंगी इलाज

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। छपरा शहर के भगवान बाजार थाना रोड स्थित द सर्जन हॉस्पिटल में आधुनिक लेजर सुविधा उक्त दंत विभाग का शुभारम्भ हुआ। जिसका उद्घाटन प्रसिद्ध कैंसर सर्जन व हेड ऑफ डिपार्टमेंट ऑनकोलॉजी पटना एम्स डॉ जगजीत पांडे, कैंसर सर्जन डॉ अमित रंजन, डेंटल सर्जन डॉ. स्मिथ सोनल, डॉ. अजय कुमार सिंह अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काट कर दंत विभाग का उद्घाटन किया। उदघाटन के मौके पर डॉ. जगजीत पांडे ने कहा कि छपरा में आधुनिक सुविधा उक्त अस्पताल खुल जाने से ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को अपने शहर में समुचित इलाज मिल रहा हैं, ये छपरा शहर के लिए बड़ी उपलब्धि है।

वही छपरा के मरीजों को बड़े शहरों की भागदौड़ से निजात मिलेगी। डॉक्टर अमित रंजन को अपने शहर में सेवा देने पर उन्हें साधुवाद दिया और कहा कि लोग उच्च शिक्षा प्राप्त कर बड़े शहरों में ही रहना बसना चाहते हैं, लेकिन इन्होंने ने बड़े शहरों से पढ़ाई कर अपने शहर में लोगों की सेवा का विकल्प चुना हैं, ये बात काबिले तारीफ़ है।

वही द सर्जन हॉस्पिटल में खुले दंत विभाग के डेंटल सर्जन डा स्मिथ सोनल ने बताया कि यहां कैंसर समेत जेनरल सर्जरी की सुविधा पूर्व से मरीजों को मिल रही थीं। अब डेंटल संबंधित सभी बीमारियों का इलाज नई आधुनिक लेजर तकनीक से की जायेगी। जिसमें दांतो की सफाई, पॉलिशिंग, आरसीटी, लेजर तकनीक से दांतो की फीलिंग, आरे तिरछे दांतो का इलाज, कैपिंग आदी की सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां सभी प्रकार के इलाज नई आधुनिक लेजर तकनीक द्वारा की जायेगी।

इस मौक़े पर रेडियोलॉजिस्ट डॉ जितेन्द्र प्रसाद सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा ललित किशोर, डॉ अश्वनी कुमार सिंह, डॉ. संदीप कुमार सिंह, डॉ अमरेश कुमार सिंह, डॉ आशुतोष दीपक, डॉ कुमार गौरव, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष वंशीधर तिवारी, सुरेश सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे।