छपरा। शहर में सड़क जाम की गंभीर समस्या बनी रहती है, जिसमें ब्रह्मपुर 53 नंबर रेलवे ढाला मुख्य कारण रहा है। क्षेत्रवासियों तथा आम जनता के हित को ध्यान में रखते हुए इस समस्या के निजात हेतु काफी समय से रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह भाजपा कार्यसमिति सदस्य डॉ० राहुल राज प्रयासरत रहे हैं। अंततः आज उन्होंने वाराणसी मंडल पूर्वोत्तर रेलवे के ए० डी० आर० एम० तथा उनकी पूरी टीम के साथ अपने कार्यालय में बैठक कर इस प्रस्ताव को प्रत्यक्ष रूप से सामने रखा तथा डबल लाइन के निर्माण के पश्चात 53 नंबर ढाला के नजदीक सिग्नल लगाने से होने वाली अत्यंत दैनीय स्थिति से उन्हें अवगत भी कराया।
इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी बताया कि छपरा शहर के मुख्य मार्ग छपरा-सिवान व छपरा-बलिया को जोड़ने वाला ब्रह्मपुर चौराहा पर 53 नंबर ढाला के घंटों तक बंद रहने के कारण कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रह जाता है।
लोगों को करना पड़ता मुश्किलों का सामना
जिसके कारण विद्यालय, हॉस्पिटल आदि पहुंचने वाले लोगों को अत्यधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान सभी समस्याओं को सुनने के पश्चात ए० डी० आर० एम० और उनकी पूरी टीम ने प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज के साथ 51 नंबर और 53 नंबर ढाला स्थल का पूर्ण रूप से निरीक्षण करने के दौरान लिखित रूप में यह निर्णय लेते हुए कहा गया कि 53 नंबर ढाला के ऊपर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण प्राधिकरण पहले ही हो चुका है, अब शीघ्र अतिशीघ्र इसका निर्माण भी हो जाएगा। अभी विगत दिनों से छपरा जंक्शन पर प्लेटफॉर्म खाली नहीं रहने से पश्चिम दिशा से आने वाली ट्रेनों को 53 नंबर ढाला के आगे सिग्नल पर ही रोक दिया जाता है, जिसके चलते कुछ बोगियां 53 नंबर ढाला पर ही खड़ी रहने से घंटों तक जाम लग जाता है।
रेलवे सिग्नल को छपरा जंक्शन की ओर 100 मीटर आगे बढ़ाने का आश्वाशन
इस तात्कालिक समस्या के निवारण हेतु कुछ दिनों में 51 नंबर ढाला के बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य पूर्ण होते ही रेलवे सिग्नल को छपरा जंक्शन की ओर 100 मीटर आगे बढ़ाने का आश्वाशन भी दिया ताकि 53 नंबर ढाला पर ट्रेन की घंटों तक रुकने की समस्या का सटीक समाधान हो सके।
Publisher & Editor-in-Chief