छपरा। छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार ने दशहरा पर्व एवम छठ महापर्व को देखते हुए शहर की साफ सफाई और रौशनी के लिए इइसीएल के कार्य बंद होने के बाद नगर निगम खुद चयनित एजेंसी कॉमेक्स के माध्यम् से शहर मे वार्ड 01 से 45 वार्ड तक प्रत्येक तीन वार्ड पर दो सदस्यीय इलेक्ट्रिसियन लगाकर खराब हुए लाइट की फिलहाल मरम्मति की जा रही है।
जो लाइट जल नहीं रही हैं वैसे लाइट का स्विच ,तार को चेंज करके लाइट जलाने का कार्य किया जा रहा है। पुरी तरह खराब लाइट को बदलने के लिए नये एजेंसी के लिये टेंडर किया जा चुका है। जैसे हि नये एजेंसी का चयन हो जायेगा शहर के सभी खराब लाइट को ठीक करा दिया जायेगा।
वॉर्ड 01 से 15 वार्ड पर एक प्रवेक्षक रखा गया है जिसका नाम रिशु कुमार गुप्ता है। वॉर्ड नम्बर 16 से 30 वॉर्ड पर एक प्रवेक्षक रखा गया है जिसका नाम सुजीत कुमार है एवम वॉर्ड 31 से वॉर्ड 45 पर एक प्रवेक्षक रखा गया हैं जिसका नाम मधु कुमार है।
शहर के किसी भी वॉर्ड मे कोई लाइट जल नहीं रही हो आप सभी तुरंत संपर्क करके समस्या का समाधान करा सकते है।नगर आयुक्त के इस पहल से शहरवासी खाफ़ी खुश है।इस पहल से प्रत्येक वॉर्ड मे प्रतिदिन 100 से 200 लाइट को युद्ध स्तर पर ठीक करवाया जा रहा है। शहर के खराब लाइट का अनुश्रवण नोडल पदाधिकारी अभय कुमार के द्वारा किया जाता है।
शहर मे डेंगू के प्रकोप के देखते हुये दो सिफ्ट मे सुबह और शाम मे फॉगिंग चार्ट रूट बनाकर प्रत्येक वॉर्ड मे कराया जा रहा है।जिसका अनुश्रवण उप नगर आयुक्त ओम प्रकाश सिंह,एवम दोनो सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल एवं नीरज झा के द्वारा किया जा रहा है।शहर की साफ सफाई को और सुदृढ़ करने के लिए दहशरा पर्व एवम छठ महापर्व को देखते हुए अतिरिक्त सफाई कर्मी एजेंसी के माध्यम से लगाकर सफाई दो सिफ्ट मे कराया जा रहा है।
Publisher & Editor-in-Chief