बिहारराजनीति

CM नीतीश के 5 बड़े ऐलान से बदलेगी बिहार की तस्वीर, सरकारी नौकरी की मुख्य परीक्षा होगी नि:शुल्क

7 जिलों में खुलेगा नया मेडिकल कॉलेज, उद्योग लगाने पर डबल प्रोत्साहन

बिहार डेस्क। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तिरंगा फहराया और परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों और शहीद जवानों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि बिहार ने स्वतंत्रता आंदोलन में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है और राष्ट्र निर्माण में भी राज्य का योगदान अहम रहा है।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने चुनावी साल में राज्य के युवाओं, उद्योग जगत और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर 5 बड़े ऐलान किए, जिन्हें उन्होंने “बिहार के विकास और लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला कदम” बताया।

सीएम नीतीश के 5 बड़े ऐलान

1️⃣ सरकारी नौकरी की परीक्षा शुल्क में बड़ी राहत


राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी की तैयारी में आर्थिक बोझ से मुक्त करने के लिए अब प्रारंभिक (PT) प्रतियोगिता परीक्षा का शुल्क घटाकर मात्र 100 रुपये कर दिया गया है। यह नियम बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बिहार तकनीकी सेवा आयोग, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग और केंद्रीय सिपाही चयन परिषद सहित सभी आयोगों पर लागू होगा। मुख्य परीक्षा (Mains) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इससे लाखों युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा।

advertisement

2️⃣ उद्योग लगाने वालों को डबल प्रोत्साहन


राज्य में नए उद्योग लगाने के लिए अब विशेष सहायता दी जाएगी। कैपिटल सब्सिडी, गैस सब्सिडी और जीएसटी पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को दोगुना किया जाएगा। रोजगार देने वाले उद्योगों को जमीन दी जाएगी और इसके लिए सभी जिलों में भूमि की व्यवस्था होगी। उद्योग से जुड़ी भूमि विवादों को 4 महीने के अंदर सुलझाया जाएगा।

3️⃣ 7 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज-अस्पताल


स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए किशनगंज, कटिहार, रोहतास, शिवहर, लखीसराय, शेखपुरा और अरवल जिलों में नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्थापित किए जाएंगे, जिससे ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

4️⃣ त्योहारों पर बाहरी राज्यों से स्पेशल बस और ट्रेन सेवा


दिवाली, छठ और होली पर दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों से बिहार आने वाले प्रवासी लोगों के लिए बड़ी संख्या में बसें चलाई जाएंगी। केंद्र सरकार से अनुरोध कर विशेष ट्रेनें भी पर्याप्त संख्या में चलाई जाएंगी, ताकि किसी को यात्रा में असुविधा न हो।

5️⃣ राज्य का बजट तीन लाख करोड़ से अधिक


सीएम नीतीश ने बताया कि 2005 में राज्य का बजट मात्र 28 हजार करोड़ रुपये था, जो 2006-07 में बढ़कर 37 हजार करोड़ रुपये हुआ। अब यह बढ़कर 3 लाख 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, जो बिहार के आर्थिक सशक्तिकरण और विकास का प्रमाण है।

युवाओं को मिलेगा बड़ा फायदा

सीएम नीतीश ने कहा, “हमारी सरकार की प्राथमिकता हमेशा से युवाओं को रोजगार और सरकारी नौकरी के अवसर उपलब्ध कराना रही है। परीक्षा शुल्क में कमी और मुख्य परीक्षा में शुल्क समाप्त करने से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाखों युवा भी अपने सपनों को पूरा कर पाएंगे।” उन्होंने कार्यक्रम के अंत में सभी बिहारवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश की एकता, अखंडता और विकास में योगदान देने का आह्वान किया।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close