Samriddhi Yatra: छपरा को सौगातों की बारिश, 538 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास
महिलाओं और युवाओं को मिला बड़ा तोहफा

छपरा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के क्रम में सारण जिले का दौरा कर विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली और लंबित कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में तेज़ी से पूरा करने का निर्देश दिया।
दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री ने राधे कृष्ण जीविका महिला संकुल संघ द्वारा संचालित “दीदी का सिलाई घर” प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र के शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने केंद्र का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) द्वारा प्रखंड कार्यालय, बड़ा तेलपा, छपरा परिसर में स्थापित इस केंद्र से वर्तमान में 60 महिलाएं जुड़ी हुई हैं।
बेरोजगार महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ी
सिलाई केंद्र से जुड़ी महिलाओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना उनके लिए वरदान साबित हुई है। इस योजना से बेरोजगार महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ी हैं और आत्मनिर्भर बन रही हैं। महिलाओं ने कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए किए गए प्रयासों से उनमें आत्मविश्वास बढ़ा है, जिसके लिए वे आभारी हैं।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रखंड कार्यालय परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकासात्मक योजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने जीविका द्वारा संपोषित 11,985 स्वयं सहायता समूहों को परियोजना एवं बैंकों के माध्यम से वित्त पोषण के तहत 2 अरब 7 करोड़ रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया। साथ ही चश्मा, हियरिंग ऐड सहित अन्य लाभ भी लाभुकों को वितरित किए।
कार्यक्रम के दौरान बिहार लघु उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना, जीविका कैडरों का मानदेय दोगुना करना, किसान सलाहकारों के मानदेय में वृद्धि, पौधा संरक्षण के अंतर्गत 694 पदों के सृजन, गर्भाशय कैंसर प्रतिरक्षण योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये करने, कलाकार पेंशन योजना के तहत वरिष्ठ कलाकारों को 3 हजार रुपये मासिक पेंशन, शिक्षक नियोजन में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, मुख्यमंत्री रोजगार योजना सहित अन्य घोषणाओं को लेकर लाभुकों ने आभार व्यक्त किया।
451 करोड़ रुपये की 45 योजनाओं का शिलान्यास
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), छपरा के शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया। उन्होंने जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। आईटीआई परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रिमोट के माध्यम से सारण जिले के लिए 451 करोड़ रुपये की 45 योजनाओं का शिलान्यास तथा 87 करोड़ रुपये की 24 योजनाओं का उद्घाटन किया गया।
आईटीआई के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने आईटीआई के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण करते हुए कक्षा कक्ष, मैकेनिकल डीजल कार्यशाला, इलेक्ट्रिक कार्यशाला आदि का जायजा लिया और वहां अध्ययनरत छात्रों से बातचीत की। उन्होंने छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई और प्रशिक्षण लेने की सलाह देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समृद्धि यात्रा के तहत हुए इस दौरे में विकास, रोजगार, महिला सशक्तीकरण और कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी योजनाओं को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
Railway UpdateJanuary 21, 2026छपरा कचहरी–थावे रेलखंड का DRM ने किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण, स्टेशनों के कायाकल्प के आदेश
छपराJanuary 21, 2026अब बिहार में ही बनेगी प्लास्टिक की आधुनिक नावें, छात्रों को मिलेगी विशेष ट्रेनिंग
बिहारJanuary 21, 2026Life Certificate: अब पंचायतों और प्रखंडों में बनेगा जीवन प्रमाण-पत्र, पेंशन के लिए नहीं लगानी होगी दौड़
छपराJanuary 21, 2026Samriddhi Yatra: छपरा को सौगातों की बारिश, 538 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास







