संजीवनी संस्कार स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम पर बच्चों ने बिखेरा जलवा

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

•डॉक्टर अनिल कुमार ने किया ध्वजारोहण

छपरा। शहर के सभी स्कूलों में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। बच्चों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिला। ध्वजारोहण होते ही स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे छोटे बच्चे तिरंगा के साथ भारत माता के जयकारे लगाते नजर आए। इसी क्रम में शहर के आदर्श कॉलोनी स्थिति संजीवनी संस्कार स्कूल के प्रागंण में समस्त छात्र-छात्राओं, स्कूल के निदेशक की मौजूदगी में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक व स्कूल के निदेशक डॉ अनिल कुमार ने किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रांगण में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा। सभी ने राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बिखेरा जलवा

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीत की प्रस्तुति के साथ शुरू हुई। जिसके बाद स्कूल के नन्हें मुंने बच्चों ने अपनी प्रस्तुति देकर सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया। किसी ने देश भक्ति गीत पर डांस किया, तो किसी ने नाटक के माध्य से देश के वीर जवानो की वीरता को दरस्या. कविता, गीत, भाषण भी बच्चों ने प्रस्तुत किया।

इस मौके अपने सम्बोधन में डॉ अनिल कुमार ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें देश के बलिदानियों को केवल 15 अगस्त के दिन ही याद नहीं करना चाहिए, बल्कि सदैव उनके बलिदानों को याद रखें, अपने निर्धारित कर्तव्यों का पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पालन करना चाहिए। यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस मौके पर डॉ अनिल कुमार, लायंस शैलेन्द्र कुमार सिंह, लायंस मनोज वर्मा संकल्प, तरुण यादव, प्रमोद मिश्रा, रंजीत भगत(प्राचार्य), रितु कुमारी,ज्योति सिंह, ममता कुमारी, अंजलि पर्वत, कुमारी कल्पना, शिशीर श्रीवास्तव, जन्मेजय सिंह,संदीप शर्मा, सीमा मिश्रा,सुरभि कुमारी ,साबिया,पूजा कुमारी, इत्यादि मौजूद थे।