छपरा

Chhath Puja: सारण में छठ घाटों पर ड्रोन से होगी निगरानी, श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

छठ महापर्व को लेकर डीएम-एसएसपी का संयुक्त निरीक्षण

छपरा। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिलाधिकारी सारण और वरीय पुलिस अधीक्षक सारण ने रविवार को जिले के प्रमुख छठ घाटों गड़खा सूर्य मंदिर घाट, तिवारी घाट और बंगाली बाबा घाट (डोरीगंज)  का संयुक्त निरीक्षण किया। अधिकारियों ने घाटों की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया और उपस्थित प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, प्रकाश व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

डीएम और एसएसपी ने कहा कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी घाटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए घाटों पर सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन निगरानी और कंट्रोल रूम के माध्यम से रियल-टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है।

भीड़ और यातायात पर रहेगी पैनी नजर

सारण पुलिस ने जिले के सभी प्रमुख घाटों पर भीड़ नियंत्रण और यातायात के सुचारू संचालन के लिए विशेष योजना तैयार की है। पुलिसकर्मियों को भीड़ के दबाव को देखते हुए मार्ग परिवर्तन, पार्किंग व्यवस्था और निकास मार्ग पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है।

एसएसपी ने अधिकारियों को यह भी कहा कि भीड़ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और नियंत्रण कक्ष की सक्रियता बनाए रखें।

पुलिस की जनता से अपील

सारण पुलिस ने जिलेवासियों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि छठ पूजा के दौरान शांति, सौहार्द्र और सहयोग का वातावरण बनाए रखें। किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस, नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबर 9031036406 या डायल 112 पर दें। “छठ महापर्व बिहार की पहचान और आस्था का प्रतीक है। जिलाधिकारी ने कहा इसे शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है,”।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close