Railway Updateछपरा

छपरा कचहरी–थावे रेलखंड का DRM ने किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण, स्टेशनों के कायाकल्प के आदेश

परित्यक्त सामान हटाने और सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश

छपरा। मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी आशीष जैन ने बुधवार को मंडलीय अधिकारियों के साथ छपरा कचहरी–थावे रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खैरा, पटेरही, मढ़ौरा, शामकौड़िया और मसरख रेलवे स्टेशनों का गहन निरीक्षण कर परिचालन, संरक्षा और यात्री सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में यात्रियों की सुविधा, स्टेशन विकास और साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर विशेष जोर दिया गया।

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, वाटर बूथ, टिकट काउंटर, दिव्यांगजन सुविधाएं, सुरक्षा उपकरण और संरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को स्टेशन परिसर की नियमित साफ-सफाई, रख-रखाव और यात्री सुविधाओं के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

खैरा और पटेरही रेलवे स्टेशनों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन विकास कार्यों में बाधा बन रही परित्यक्त सामग्रियों को शीघ्र हटाने तथा निष्प्रयोज्य निर्माण को ध्वस्त करने का निर्देश दिया, ताकि स्टेशन परिसर को सुव्यवस्थित और आकर्षक बनाया जा सके।

यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि करने का निर्देश

मढ़ौरा स्टेशन पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि करने का निर्देश दिया गया। वहीं शामकौड़िया स्टेशन के विकास के क्रम में स्टेशन परिसर में फैली विद्युत एवं सिग्नलिंग केबलों को उचित तरीके से अंडरग्राउंड करने, साथ ही परिसर में पड़ी परित्यक्त सामग्रियों को हटाने का आदेश दिया गया।

आरक्षण केंद्र का स्टेशन भवन से हटेगा

मसरख स्टेशन के निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने यात्री आरक्षण केंद्र को स्टेशन भवन से हटाकर सड़क के समीप स्थानांतरित करने, पुराने भवन को यात्री विश्रामालय के रूप में विकसित करने तथा स्टेशन पर रखी गई पुरानी और निष्प्रयोज्य सामग्रियों को हटाने का निर्देश दिया।

advertisement

इसके अलावा सभी निरीक्षित स्टेशनों के परिसर और प्लेटफार्मों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यात्री बेंचों की संख्या बढ़ाने, प्लेटफार्मों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने तथा पंखों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए।

मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि यात्रियों को सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाजनक रेल सेवा उपलब्ध कराना रेलवे की प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुपालन से छपरा कचहरी–थावे रेलखंड के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार आने की उम्मीद है।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button