क्राइम

पटना में चलती ट्रेन में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या

बिहार डेस्क। पटना से गया जा रही चलती ट्रेन में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ट्रेन में हुई फायरिंग के बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

अपराधियों ने वारदात को अंजाम मंगलवार की रात साढ़े 10 बजे पटना-गया रेलखंड पर पोठाही और नदवां स्टेशन के बीच नीमा हॉल्ट पर दिया।

मर्डर की घटना को अंजाम देने के बदमाश नीमा स्टेशन पर उतरकर आराम से भाग निकले। मृतक की पहचान जगदीश सिंह ऊर्फ भोला शर्मा के रूप में हुई है। भोला शर्मा पटना के मसौढ़ी थाना इलाके के दहिभत्ता गांव के रहने वाले थे।

पटना से घर जा रहे थे भोला शर्मा

जानकारी के मुताबिक भोला शर्मा किसी काम से मंगलवार को पटना आए थे। वो काम निपटाकर मेमू पैसेंजर ट्रेन से अपने घर मसौढ़ी लौट रहे थे।

पोठही स्टेशन पर अपराधी भी उसी ट्रेन में चढ़े और भोला शर्मा को ढूंढने लगे। नीमा हॉल्ट के पास अपराधियों ने भोला सिंह को ट्रेन में ढूंढ लिया और गोली मारकर हत्या कर दी।

11 जून को भी हुआ था हमला

जानकारी के मुताबिक भोला शर्मा जमीन का कारोबार करते थे। 11 जून को बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की थी।

गोलीबारी में एक गाली हाथ में लगी थी। बताया जाता है कि प्रोपर्टी को लेकर उनकी कुछ लोगों से अदावत चल रही थी। 2 हफ्ते पहले भोला शर्मा ने अपने बड़े भाई चंद्रभूषण शर्मा पर जमीन विवाद में फायरिंग करवाने का आरोप लगाते हुए मसौढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close