
छपरा। सारण जिले के मशरक प्रखंड के बहरौली गांव में श्मशान भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान, दिल्ली से लाए गए एक शव को गांव के मुख्य सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने आवागमन पूरी तरह से ठप्प कर दिया। गांव के लोग जिला प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
घटना के अनुसार, बहरौली गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के ही एक व्यक्ति सुनील राय सहित कुछ अन्य लोग श्मशान की भूमि पर अवैध कब्जा कर चुके हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने सीओ और थाना पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।





शनिवार को जब गांव के शंकर साह (45 वर्ष) का निधन हुआ, और शव को दिल्ली से गांव लाकर दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट पर लाया गया, तो श्मशान भूमि पर कब्जा करने वालों ने उसे जलाने का विरोध किया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों जाम लगा दिया और विरोध जताया।
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने मांग की कि श्मशान भूमि का अवैध कब्जा हटाया जाए और मृतक का अंतिम संस्कार बिना किसी विघ्न के किया जाए। मौके पर सीओ सुमंत कुमार और थानाध्यक्ष अजय कुमार दल-बल के साथ पहुंचे, लेकिन इस मुद्दे पर अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है।
प्रदर्शन में सरपंच फुलेश्वर राय, कामेश्वर राय समेत सैकड़ों महिला और पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
Publisher & Editor-in-Chief