छपराबिहार

छपरा नगर निगम के सफाई कर्मियों का हुआ परेड, मेयर बोले- शहर की सफाई हमारी प्राथमिकता

छपरा। नगर निगम के नगर आयुक्त और महापौर के आदेशानुसार सफाई एजेंसी के स्टाफ का भौतिक परीक्षण राजेन्द्र स्टेडियम में करवाया गया।

आकांक्षा एवं सुभागी एंटरप्राइजेज सफाई एजेंसी के सभी वार्डो में प्रतिनियुक्त सफाई कर्मी , ड्राइवर सफाई पर्यवेक्षक सही पाएं गए। 600 से ऊपर दोनो सफाई एजेंसी के पास सफाई कर्मी उपलब्ध पाए गए। प्रत्येक वार्ड प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक सभी सफाई कर्मी आईडी कार्ड के साथ परेड में उपस्थित पाए गए।

मेयर ने सभी वार्डो के उपस्थित सफाई कर्मी, ड्राइवर एवं पर्यवेक्षक को रूट वाइज सफाई के कार्यो की समीक्षा किये और वार्ड वाइज सभी सफाई कर्मी को सफाई के बारे में आवश्यक निर्देश दिए। मेयर ने कहा कि सफाई हमारी प्रथम प्राथमिकता है इसको हल हाल में पूरा करना है।सभी कर्मी को निर्देश दिए कि प्रतिदिन सफाई सभी रूटों पर करेंगे ताकि अपना शहर साफ सुंदर और स्वच्छ दिखे।नगर प्रबंधक वेद प्रकाश वर्णवाल, सफाई एजेंसी के सभी प्रबंधक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
close