भारतीय रेलवे स्टेशन पर ब्रश करना अपराध है, पकड़े जाने पर जुर्माना लगेगा?

भारतीय रेलवे स्टेशन पर ब्रश करना अपराध है, पकड़े जाने पर जुर्माना लगेगा?

क्राइम देश
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ट्रेनों से लंबी दूरी का सफर करने वाले अधिकांश यात्री सुबह स्‍टेशन पहुंचने के बाद प्‍लेटफार्म पर लगे नलों पर ब्रश करने लगते हैं और रात का खाने वाले बर्तन  भी धो लेते हैं। फिर वहीं चाय-नश्ता करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेलवे स्टेशन के आसपास (शौचालयों को छोड़कर) जूठे बर्तन धोना अपराध है? रेलवे भी आप पर जुर्माना लगा सकता है। रेलवे के अजीब और अजीब नियमों को जानें।

रेल अधिनियम 1989 के अनुसार रेलवे परिसर में तय स्‍थानों के अलावा अन्‍य स्‍थानों पर ब्रश करना, थूकना, टॉयलेट करना, बर्तन धोना, कपड़े या अन्‍य कोई चीज धोना अपराध की श्रेणी में आते हैं. ये काम तय स्‍थान जैसे शौचायल आदि में ही किए जा सकते हैं. अगर रेलवे कर्मी आप को ये प्रतिबंधित कार्य करते हुए पकड़ ले तो यात्री पर 500 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. रेलवे में इस तरह के कामों के लिए जुर्माना लगाने का प्रावधान है.

ट्रेन या रेलवे परिसर पर किसी स्‍थान पर कुछ लिखते हैं या चिपकाते हैं तो रेलवे अधिनियम के मुताबिक यह भी अपराध की श्रेणी में आता है. इस पर जुर्माना लगाया जा सकता है.

ज्‍यादातर यात्री चिप्‍स या अन्‍य चीज खाने के बाद रैपर स्‍टेशन परिसर पर खाली स्‍थानों पर फेंक देते हैं. यह भी अपराध है. तय स्‍थान अलावा किसी भरे या खाली रेल परिसर या डिब्‍बे में कूड़ा नहीं फेक सकते हैं.

इस संबंध में उत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार बताते हैं कि रेलवे ने भारतीय रेलवे ने ब्रश करने, बर्तन कपड़े या अन्‍य चीज धोने के लिए स्‍थान तय कर रखा है. यात्री तय स्‍थानों के अलावा किसी दूसरे स्‍थान पर मसलन प्‍लेटफार्म पर नलों पर ये काम करता पाया जाता है तो उस पर जुर्माने का प्रावधान है. रेलवे का कमर्शियल विभाग समय-समय पर कार्रवाई कर ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाता है.