Malani Nanpara Rail Connectivity: दिल्ली की राह आसान बनाएगी नई रेल लाइन, 3.58 करोड़ की लागत से सर्वे को मंजूरी
मैलानी से नानपारा तक ब्रॉड गेज रेल कनेक्टिविटी को मिली हरी झंडी

रेलवे डेस्क। रेल मंत्रालय ने बहराइच और लखीमपुर खीरी जिलों की रेल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मैलानी-नानपारा ब्रॉड गेज लाइन के सर्वेक्षण को मंजूरी दे दी है। इस सर्वे की स्वीकृति से न केवल इन क्षेत्रों के लोगों को दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों की यात्रा में सुविधा मिलेगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी।
रेल मंत्रालय ने लखीमपुर के भीरा खीरी और बहराइच के रेहुआबाजार (120 किमी) के बीच नई ब्रॉड गेज रेल लाइन निर्माण का प्रस्ताव दिया है। इसके साथ ही मैलानी–भीरा खीरी (16 किमी) और नानपारा–रेहुआबाजार (13 किमी) खंडों के मीटर गेज से ब्रॉड गेज में परिवर्तन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे (FLS) को भी हरी झंडी मिल गई है।
advertisement |
₹3.58 करोड़ की लागत से होगा सर्वे
इस परियोजना के लिए ₹3.58 करोड़ की लागत स्वीकृत की गई है। सर्वे के बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर मंत्रालय को सौंपी जाएगी। साथ ही, प्रस्तावित नई रेल लाइन के लिए टाइगर रिज़र्व और अन्य संरक्षित क्षेत्रों में निर्माण को लेकर पर्यावरणीय संतुलन भी सुनिश्चित किया जाएगा।
दिल्ली तक यात्रा होगी आसान
यह परियोजना तराई क्षेत्र को देश के ब्रॉड गेज नेटवर्क से जोड़ने के दृष्टिकोण से बेहद अहम मानी जा रही है। इसके पूरा होने के बाद मैलानी से नानपारा तक ब्रॉड गेज मार्ग उपलब्ध हो जाएगा, जिससे न केवल बहराइच व लखीमपुर खीरी जिलों के लोगों को लाभ मिलेगा, बल्कि दिल्ली सहित देश के पूर्वी और पश्चिमी भागों तक सुगम रेल संपर्क स्थापित होगा।
Rojgar Mela: छपरा के युवाओं को मिलेगा रोजगार का तोहफा, 60 पदों पर होगी सीधी भर्ती |
पीलीभीत व उत्तराखंड तक सीधे रेल कनेक्शन की संभावना
इस योजना से पीलीभीत और उत्तराखंड तक भी सीधा रेल संपर्क स्थापित होने की उम्मीद है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, यह क्षेत्र अब सीधे सीतापुर-लखनऊ-दिल्ली रेल रूट से जुड़ जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही सर्वेक्षण कार्य शुरू कराया जाएगा।