करियर – शिक्षाछपरा

WPSC Result: सारण के लाल ब्रजेश ने WPSC में 24वीं रैंक लाकर हासिल की सफलता

पहले ही प्रयास में मिली सफलता, अब लक्ष्य है आईपीएस बनना

छपरा। सारण जिले के मढ़ौरा प्रखंड अंतर्गत इसराइली गांव के बेटे बृजेश ठाकुर ने वेस्ट बंगाल पब्लिक सर्विस कमीशन (WPSC) की प्रतिष्ठित परीक्षा में 24वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन कर दिया है। बृजेश की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि पूरे सारण के लिए प्रेरणास्रोत भी है।

छपरा में स्वास्थ्य विभाग की पहल: हर माँ को मिलेगा पोषण और सुरक्षा का तोहफा

बृजेश ठाकुर, इसराइली गांव निवासी अशोक ठाकुर के पुत्र हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मढ़ौरा से प्राप्त की और वर्तमान में विशाखापत्तनम स्टील प्लांट में क्वालिटी चेकर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि यह सफलता पहले ही प्रयास में मिली है, लेकिन उनका अंतिम लक्ष्य भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में चयनित होना है।

बृजेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और कठिन परिश्रम को दिया। उन्होंने कहा, “यह तो एक पड़ाव है, मुझे अभी और आगे बढ़ना है। मेरी तैयारी का अगला चरण अब यूपीएससी की ओर केंद्रित होगा।”

 सारण की 1346 इंटर पास अल्पसंख्यक छात्राओं को मिलेगा 15 हजार का प्रोत्साहन

उनकी इस सफलता पर गांव और जिले भर में खुशी का माहौल है। बृजेश को बधाई देने वालों में अवधेश शर्मा, सुनील शर्मा, मुन्ना शर्मा, अशोक शर्मा सहित कई स्थानीय लोग शामिल हुए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मार्केट में एक्स्ट्रा लक्ज़री लुक के साथ Maruti Suzuki Eeco हुई Launch बेहतरीन बूट स्पेस के साथ जाने कीमत

बृजेश की सफलता उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो छोटे कस्बों और गांवों से निकलकर बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में अपने हुनर का लोहा मनवाना चाहते हैं।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close