Saran News: गंगा की लहरों में टूटी रिश्तों की डोर, सारण में नदी में डूबने से एक हीं परिवार के 3 लोगों की मौत
गंगा किनारे थम गईं सांसें…

छपरा। सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर गांव में रविवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गंगा नदी के गहरे पानी में एक ही परिवार के तीन लोग डूब गए। यह हादसा पुराना थाना के सामने स्थित गंगा घाट पर उस समय हुआ जब वे धार्मिक अनुष्ठान के बाद पूजन सामग्री का विसर्जन करने पहुंचे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चकनूर वार्ड नंबर 5 निवासी त्रिपुरारी प्रसाद के पुत्र अमित कुमार ने अपने पुत्र के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रुद्राभिषेक का आयोजन किया था। पूजन के बाद पूजन सामग्री का विसर्जन करने के लिए अमित कुमार अपने बहनोई अभिषेक प्रसाद (निवासी: सिटी चौक, पटना) एवं भांजे ढोलू कुमार (निवासी: मालसलामी, पटना) के साथ गंगा तट पर पहुंचे थे। इसी दौरान तीनों व्यक्ति गहरे पानी में डूब गए।
Murder in Saran: सारण में गोली मारकर हार्डवेयर व्यवसायी की हत्या, घर से बुलाकर अपराधियों ने मारी गोली |
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें पहले ही चेतावनी दी गई थी कि यह स्थान गहराई और तेज बहाव वाला है, परंतु संभवतः वे सतर्क नहीं हो सके और कुछ ही देर में तीनों जलधारा में समा गए।
घटनास्थल पर मचा कोहराम, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
घटना की सूचना मिलते ही परिजन बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे। दिघवारा थानाध्यक्ष डॉ. रितेश कुमार मिश्रा और अंचलाधिकारी मिठू प्रसाद को जैसे ही सूचना मिली, राहत और बचाव कार्य के लिए तत्परता दिखाई गई। प्रशासन की पहल पर एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। साथ ही आसपास के स्थानीय गोताखोरों की मदद से भी खोज अभियान जारी है।
Vendor’s in Train: अब ट्रेनों में खाना बेचने वाले वेंडरों को मिलेगा QR Code वाला आईडी कार्ड, रेलवे का नया फरमान |
असीम की किराना दुकान से चलता था परिवार, सामाजिक कार्यों में था सक्रिय
गंभीर रूप से लापता लोगों में शामिल असीम कुमार दिघवारा बाजार की सब्जी मंडी में एक छोटी सी किराना दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। वे बेहद मिलनसार और सामाजिक स्वभाव के व्यक्ति माने जाते थे। उनके डूबने की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।
वार्ड पार्षद मुनेसर पासवान ने निजी प्रयासों से नाव की व्यवस्था कर खोजबीन शुरू करवाई। असीम के सामाजिक जुड़ाव के कारण दिघवारा बाजार के तमाम व्यापारी व उनके जानने वाले भी घटनास्थल पर पहुंचकर सहायता करते दिखे।