छपरा में ऑयल सर्वे के दौरान हुआ ब्लास्ट, एक मजदूर गंभीर रूप से घायल

छपरा। सारण जिला के इसुआपुर थाना क्षेत्र में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ऑयल और गैस सर्वे के दौरान डेटोनेटर विस्फोट हो गया। हादसे में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मिशन अन्वेषण (Mission Anveshan) के तहत चल रहे ऑयल एवं गैस खोज अभियान के दौरान हुई।
भारत सरकार एवं बिहार सरकार की संयुक्त अनुमति से Alphageo (India) Private Limited, Hyderabad द्वारा मोतिहारी से रोहतास तक 2D भूकंपीय (Seismic) सर्वे किया जा रहा है। यह सर्वे गंगा एवं पंजाब बेसिन में क्रूड ऑयल और प्राकृतिक गैस की खोज के उद्देश्य से किया जा रहा है।
इस परियोजना को समाहर्ता, सारण के ज्ञापांक-4893/रा० दिनांक-31.12.24 के आदेश के तहत स्वीकृति प्राप्त है। इसके अंतर्गत मजदूरों द्वारा लगभग 30 मीटर गहराई तक ड्रिलिंग कर डेटोनेटर और वायर को जमीन के भीतर स्थापित किया जाता है। बाद में विस्फोट के ज़रिए साउंड वेव्स उत्पन्न कर सेंसर से भू-गर्भीय आंकड़े जुटाए जाते हैं।
कार्य के दौरान डेटोनेटर को वायर से कनेक्ट कर छेद में डालते समय अचानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में रामबाबू (पिता- गरीब दास), ग्राम- ऐमाबारी, थाना- पेन्सा, जिला- कौशाम्बी (उत्तर प्रदेश) गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल रामबाबू को तत्काल इसुआपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, छपरा रेफर किया गया। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
इस मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि घटना की गंभीरता से जाँच की जा रही है, और जाँच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।