क्राइमछपरा

Saran Cyber Police: दुकान पर हुई महिला से दोस्ती, वीडियो वायरल करने की धमकी पर पहुंचा जेल

मिलने से इनकार पर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल

छपरा। सारण पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो महिला का अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। सक्रिय पुलिसिंग और तकनीकी अनुसंधान के जरिए साइबर थाना ने आरोपी को दबोच लिया।

दोस्ती से शुरू हुआ अपराध

जानकारी के अनुसार, पीड़िता की पहचान आरोपी शशि कुमार (पिता सुरेन्द्र गिरी), निवासी–रामपुर खोरम, थाना–गौरा, जिला सारण से दुकान आने-जाने के दौरान हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत ऑडियो और वीडियो कॉल तक पहुंच गई। इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता की अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना लिया। जब पीड़िता ने उससे मिलने से इनकार किया, तो आरोपी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी और ब्लैकमेल करने लगा।

साइबर थाना की त्वरित कार्रवाई

पीड़िता की लिखित शिकायत पर साइबर थाना सारण में कांड संख्या-242/25, दिनांक 10.07.25 दर्ज किया गया। धारा 75/77/78/79/356(2)/351(3)/351(4) बीएनएस और 66(E)/67/67(A) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ।

तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

सारण पुलिस ने इस घटना के बाद महिलाओं और युवतियों को साइबर अपराध से सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस का कहना है अनजान लोगों से सोशल मीडिया पर दोस्ती न करें। वीडियो या ऑडियो कॉल पर अनजानों से बातचीत से बचें। किसी भी तरह की ब्लैकमेलिंग या साइबर अपराध होने पर तुरंत साइबर थाना से संपर्क करें।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए सारण पुलिस की पहल “आवाज़ दो” हेल्पलाइन : 9031600191 पर तुरंत शिकायत की जा सकती है। “आपकी एक छोटी लापरवाही बड़ा खतरा बन सकती है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान हमारी प्राथमिकता है।”

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close