What should you not do while traveling by train at night?

अब छपरा कचहरी स्टेशन से मऊ तक चलेगी पैसेंजर ट्रेन

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु मऊ छपरा के मध्य प्रति दिन चलने वाली गाड़ी सं-05443/05444 मऊ -छपरा-मऊ अनारक्षित सवारी गाड़ी का मार्ग विस्तार 17 मई से छपरा कचहरी स्टेशन तक करने का निर्णय लिया गया है।

परिणामस्वरूप गाड़ी संख्या 05444 मऊ-छपरा कचहरी अनारक्षित डेली सवारी गाड़ी 17 मई, 2024 शुक्रवार से मऊ से प्रति दिन तथा गाड़ी संख्या 05443 छपरा कचहरी-मऊ अनारक्षित डेली सवारी गाड़ी 17 मई, 2024 शुक्रवार से छपरा कचहरी से प्रति दिन चलायी जाएगी ।

गाड़ी संख्या 05444 मऊ-छपरा कचहरी मऊ से सुबह 05:00 बजे प्रस्थान कर छपरा से 10:15 बजे छूटकर छपरा कचहरी 10:30 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05443 छपरा कचहरी-मऊ अनारक्षित सवारी गाड़ी 17 मई, 2024 शुक्रवार से प्रति दिन छपरा कचहरी से शाम 16:00 बजे प्रस्थान कर छपरा से 16:25 बजे छूटकर रात 21:20 बजे मऊ पहुँचेगी । इस गाड़ी का समय एवं ठहराव छपरा एवं मऊ के मध्य सभी स्टेशनों पर पूर्ववत रहेगा।