छपरा में ट्रक से कुचल कर बाइक सवार चौकीदार की मौत

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। इंटर परीक्षा की ड्यूटी करने जा रहे चौकीदार की अनियंत्रित ट्रक से कुचल कर दर्दनाक मौत हो गयी। घटना जिले के कोपा थाना क्षेत्र के कोपा मुख्य बजार छपरा सिवान मुख्य मार्ग की है। शनिवार की सुबह मांझी थाना में कार्यरत चौकीदार इंटर परीक्षा की ड्यूटी करने जा रहे थे तभी अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार चौकीदार को कुचल दिया जिससे मौके ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के मरहा पंचायत के आलियासपुर गांव निवासी चंद्रमा मांझी के पुत्र प्रह्लाद मांझी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार चौकीदार बाइक से इंटर परीक्षा की ड्यूटी करने जा रहे थे तभी अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सुचना के बाद मौके पर पहुंची कोपा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर छपरा सदर अस्पताल में पोसमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

जिसके बाद शव को मांझी थाना में ले जाया गया जहाँ सभी ने नम आँखो से अंतिम दर्शन की. इसकी सुचना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। लोंगो ने बताया की प्रह्लाद मांझी बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे और अपने काम को ईमानदारी और निष्ठा से करते थे।