रेलवे का बड़ा फैसला: छपरा ग्रामीण से टेकनिवास शिफ्ट होगा मालगोदाम
दो नई रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू

छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर मंडल के मुख्य परिचालन प्रबंधक (COM) राजेश कुमार ने मंगलवार को छपरा रेल सेक्शन का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न केवल छपरा जंक्शन, बल्कि छपरा ग्रामीण स्टेशन और टेकनिवास स्टेशन का भी बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य रेलवे परिचालन को अधिक प्रभावी बनाना, यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा माल ढुलाई व्यवस्था को सुचारू और आधुनिक बनाना रहा।
निरीक्षण के क्रम में मुख्य परिचालन प्रबंधक ने प्लेटफॉर्म की स्थिति, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, आरआरआई (रूट रिले इंटरलॉकिंग), भोजनालय, सेकंड एंट्री, ऊपरगामी पुल और यात्रियों से जुड़ी अन्य मूलभूत सुविधाओं की विस्तार से जांच की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधारों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए।
टेकनिवास स्टेशन बनेगा नया मालगोदाम केंद्र
निरीक्षण के दौरान सीओएम राजेश कुमार ने एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि छपरा ग्रामीण स्टेशन से मालगोदाम को टेकनिवास स्टेशन पर स्थानांतरित करने की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि छपरा ग्रामीण स्टेशन पर माल ढुलाई और रखरखाव की क्षमता सीमित होने के कारण कई बार मालगाड़ियों को आउटर में ही रोकना पड़ता है, जिससे परिचालन बाधित होता है और समय की भी हानि होती है।
इन्हीं समस्याओं को देखते हुए टेकनिवास स्टेशन को नया माल ढुलाई केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके तहत वहां दो नई रेलवे लाइनें बिछाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिससे माल लोडिंग–अनलोडिंग की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इससे न केवल मालगाड़ियों का संचालन सुचारू होगा, बल्कि भविष्य की बढ़ती आवश्यकताओं को भी प्रभावी ढंग से पूरा किया जा सकेगा।
यात्री सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान
मुख्य परिचालन प्रबंधक ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए छपरा जंक्शन के ऊपरगामी पुल (FOB) पर टाइल्स लगाने का कार्य शीघ्र शुरू कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
रेलवे परिचालन को मिलेगी नई गति
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मालगोदाम के स्थानांतरण और टेकनिवास स्टेशन के विस्तार से छपरा रेल सेक्शन में परिचालन दबाव कम होगा, ट्रेनों की समयबद्धता में सुधार आएगा और माल ढुलाई व्यवस्था अधिक व्यवस्थित होगी।
निरीक्षण के अंत में मुख्य परिचालन प्रबंधक ने स्पष्ट किया कि रेलवे का उद्देश्य तेज, सुरक्षित और यात्री–हितैषी परिचालन सुनिश्चित करना है और इसके लिए सभी आवश्यक सुधार कार्य समयबद्ध ढंग से पूरे किए जाएंगे।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
छपराJanuary 15, 2026Saran News: बेंगलुरु में गैस सिलेंडर रिसाव हादसे में सारण के दो युवकों की दर्दनाक मौत, गांव में मातमी सन्नाटा
देशJanuary 15, 2026Bihar Bhawan: मुंबई में 314 करोड़ की लागत से बनेगा 30 मंजिला बिहार भवन, 178 रूम और 240 बेड की डोरमेट्री की सुविधा
बिहारJanuary 15, 2026होली पर बिहार प्रवासियों की घर वापसी होगी आसान: दिल्ली-पंजाब-हरियाणा से चलेंगी 200+ एसी डीलक्स बसें
Railway UpdateJanuary 15, 2026Train Updates: छपरा से होकर चलने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनों की फेफना स्टेशन पर नियमित ठहराव की मंजूरी







