बिहारस्वास्थ्य

Ranking For Drugs Distribution: सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त दवा देने में देश में नबर वन बना बिहार

फिर से 81.35 अंकों के साथ अग्रणी रहने का मिला खिताब

पटना। बिहार एक साल से मरीजों को मुफ्त दवा देने में देशभर में पहले पायदान पर बना हुआ है। यह सफलता विभाग को शहर से गांव तक बड़े अस्पतालों से निचले स्तर पर मौजूद स्वास्थ्य केंद्रों में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के बाद मिली है। इस मामले में राज्य स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों का कहना है कि गंभीर बीमारियों से लेकर सर्दी, खांसी, बुखार और दूसरे सामान्य रोगों से पीड़ित लोगों के लिए सरकार की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य की बुनियादी ढांचे को तेजी से मजबूत किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि राज्य रोगियों को निशुल्क दवा उपलब्ध कराने के मामले में लगातार अग्रणी बना हुआ है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से रोगियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्यों को हर महीने मासिक रैंकिंग दी जाती है। रोगियों को निशुल्क दवा मुहैया कराने के क्षेत्र में पिछले वर्ष अक्तूबर में बिहार ने 79.34 अंकों के साथ राजस्थान को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया था। इसके बाद राज्य इस स्थान पर लगातार अपना कब्जा बरकरार रखे हुए है। इस साल फिर से अक्टूबर में रोगियों को दवा उपलब्ध कराने में बिहार ने 81.35 अंकों के साथ पहले स्थान का खिताब जीत लिया है। 77.77 अंकों के साथ राजस्थान दूसरे स्थान पर तो 71.80 अंकों के साथ पंजाब तीसरे स्थान पर है।

राज्यभर में चलाए गए हैं 165 औषधि वाहन

दवा और अन्य चिकित्सकीय सामग्रियों की आपूर्ति को मजबूत बनाने के लिए राज्य में जीपीएस से लैस 165 औषधि वाहन चलाए जा रहे हैं। योजना का उद्देश्य राज्य के नागरिकों को मुफ्त दवा उपलब्ध कराना है, ताकि कोई भी रोगी दवा की कमी के कारण इलाज से वंचित ना रहे। औषधि वाहन के सहारे राज्य के सभी सरकारी संस्थान, विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों तक दवाओं की समय से उपलब्धता कराई जा रही है। इससे लोगों की निजी दवा के दुकानों से निर्भरता कम हुई है।

सभी स्वास्थ्य संस्थानों में क्यूआर कोड

सरकारी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता की जानकारी मरीजों को भी मिले, इसके लिए हर स्वास्थ्य संस्था पर क्यूआर कोड की सुविधा दी गई है। इस कोड से मरीज और उनके परिजन यह जानकारी प्राप्त कर पा रहे हैं कि संबंधित अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र पर कौन सी दवा उपलब्ध है और कौन सी नहीं।

गरीब और पिछड़े वर्ग को सबसे अधिक फायदा

यह सफलता राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था में हो रहे क्रांतिकारी बदलावों का परिणाम है। बिहार में करीब 10 हजार 626 सरकारी स्वास्थ्य केंद्र हैं, जिनमें मेडिकल कॉलेज से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र तक शामिल हैं। इन केंद्रों पर हर साल लगभग 6.5 करोड़ मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, जिनमें से बड़ी संख्या में मरीजों को मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस व्यवस्था से गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा हो रहा है, जिन्हें अक्सर महंगी दवाएं खरीदने में दिक्कत होती थी। अब उन्हें आसानी से और मुफ्त में दवाएं मिल रही हैं, जिससे उनके इलाज का बोझ काफी कम हो गया है।

किस अस्पताल में कितनी तरह की दवाएं मिल रहीं मुफ्त

  • मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ओपीडी में 356, आईपीडी में 255 दवाएं यानी 611 प्रकार की दवाएं)
  • जिला अस्पताल (ओपीडी में 287, आईपीडी में 169 दवाएं)
  • अनुमंडलीय अस्पताल (ओपीडी में 212, आईपीडी में 101 दवाएं)
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (ओपीडी में 212, आईपीडी में 97 दवाएं)
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (ओपीडी में 201, आईपीडी में 93 दवाएं)
  • शहरी पीएचसी (ओपीडी में 180 दवाएं)
  • अतिरिक्त पीएचसी (ओपीडी में 140, आईपीडी में 53 दवाएं)
  • हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (151 दवाएं)
  • स्वास्थ्य उपकेंद्र (97 दवाएं)

करीब दो साल पहले रखी गई थी सफलता की नींव

तत्कालीन अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के कार्यकाल में करीब दो साल पहले एक वृहद कार्ययोजना तैयार की गई। जिसका परिणाम यह है कि बिहार पिछले एक साल से देश भर में सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त दवा उपलब्ध कराने में नंबर एक पर बना हुआ है। कार्ययोजना के मूलमंत्र इस तरह रहे।

  • राज्य के अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवा की सूची (ईडीएल) का निर्धारण किया गया।
  • तिथिवार औषधि निवारण नियमावली तैयार किया गया।
  •  पहली बार बिहार में आवश्यक उपकरण सूची (ईईएल) को लागू किया गया।
  • डाइग्नोस्टिक के लिए स्थानवार सूची का निर्धारण किया गया।
  • मरीज को छोटे स्वास्थ्य संस्था से बड़े संस्थानों में रेफर करने के लिए रेफरल पॉलिसी बनाई गई, जिसमें निचले स्तर पर जवाबदेही तय की गई।
  •  ड्रग्स एंड वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम (डीवीडीएमएस) पोर्टल से दवा उपलब्ध कराने में दवा भंडारपाल, अस्पताल प्रबंधक और अस्पताल प्रभारी के लिए सख्त नियम बने।
  •  राज्य में आभा (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) एप के सहारे मरीजों का रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close