छपरा में बड़ा कांड: शराब पीने से माना करने पर पति ने पत्नी का गला काटकर मार डाला

क्राइम
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। नशे की लत में पड़ा व्यक्ति कब क्या कर दें कोई नहीं जानता है। कभी कभी नशे में व्यक्ति कुछ ऐसा कर जाता है जिसको कभी सोचा भी नहीं होगा। एक ऐसी हीं मामला सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र फेरुसा गांव में घटित हुई है। जहां शराब की लत में बाधक बनी पत्नी को पति ने गर्दन काटकर मौत का घाट उतार दिया है।गरखा थाना क्षेत्र के फेरुसा गांव में पति ने अपनी पत्नी की गड़ासे से काटकर हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना के पीछे शराब पीने को लेकर पति-पत्नी का आपसी विवाद को कारण बताया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त गंड़ासी को भी बरामद कर लिया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृत महिला हरि मांझी की 35 वर्षीय पत्नी पवित्री देवी बताई जाती हैं।

जिले के गरखा थाना क्षेत्र के फेरुसा गांव में पति पत्नी की विवाद को लेकर पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर बीते रात्री हत्या कर दिया। पुलिस ने पति को गिरप्तार कर पूछताछ कर रही है। मृतिका 35 वर्षीय हरिलाल मांझी की पत्नी कवित्री देवी बताई जाती है।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। और मामले के छानबीन में जुट गई है। परिवार के सभी अन्य सदस्य घटना के बाद फरार बताए जाते हैं।शुक्रवार की सुबह में हरि मांझी ने सोये अवस्था मे गड़ासी से अपनी पत्नी की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे पत्नी की गर्दन धड़ से जुदा हो गई. इस घटना के बाद आरोपी पति ने भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने तत्काल ही इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शीघ्र ही आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे सघन पूछताछ कर रही है और मामले की छानबीन में जुट गई है।
इस घटना को लेकर गांव के लोग भी काफी हतप्रभ हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपित पति काफी नशा करता था और हमेशा शराब की नशे में घर में विवाद करता था। पिछले कुछ समय से उसकी पत्नी उसका इलाज करवा रही थी। इसके कारण नशे की लत कुछ दिनों से छूट गई थी। लोग बताते हैं कि इसी को लेकर वह काफी खुन्नस में रहता था।

एसपी कुमार आशीष ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ हीं हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है।