छपरा के युवाओं को बड़ी कॉर्पोरेट कंपनी देगी नौकरी, JPU में टेक महिंद्रा करेगी कैंपस सेलेक्शन

करियर – शिक्षा छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। देश की बड़ी कारपोरेट कंपनी टेक महिंद्रा में नौकरी पाने की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी है। विभिन्न पदों पर नियुक्ति करने के लिए टेक महिंद्रा की रिक्रूटमेंट टीम जयप्रकाश विश्वविद्यालय में आ रही है। इसके लिए विश्वविद्यालय में सोमवार 29 जुलाई को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन होने जा रहा है। कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई की व्यक्तिगत पहल पर आ रही टेक महिंद्रा कंपनी द्वारा योग्य छात्र-छात्राओं की बड़ी संख्या में नियुक्ति करने का वादा किया गया है।

इसे लेकर कुलपति ने छात्रों एवं युवाओं से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में आकर टेक महिंद्रा के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लें और अपनी योग्यतानुसार नौकरी पाएं। उल्लेखनीय है कि दो महीने के भीतर विश्वविद्यालय में दूसरी बार कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन हो रहा है। इस बार देश की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शुमार टेक महिंद्रा विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से छात्र-छात्राओं को ऑन द स्पॉट नौकरी देने जा रही है।

कंपनी के रिक्रूटमेंट अधिकारी ने बताया कि टेक महिंद्रा कंपनी सर्विस डेस्क एनालिस्ट, बिजनेस एसोशिएट, सीनियर बिजनेस एसोशिएट और टेक सपोर्ट असिस्टेंट के पदों पर बहाली करेगी। इन पदों पर नियुक्ति के लिए किसी भी संकाय में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट उत्तीर्ण अभ्यर्थी 29 जुलाई को विश्वविद्यालय सीनेट हॉल में आयोजित होनेवाले कैंपस ड्राइव में भाग ले सकते हैं।

टेक महिंद्रा के अधिकारियों ने बताया कि इन पदों के लिए हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर पकड़ और कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए। यह जॉब ‘वर्क फ्रॉम होम’ और ‘वर्क फ्रॉम ऑफिस’ दोनों तरह की होगी। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए चुने गए अभ्यर्थियों का शुरुआती पैकेज 1.60 लाख से 3.75 लाख का होगा। इसके अलावा पीएफ, ईएसआई, मेडिकल सहित कार्पोरेट कंपनियों में मिलने वाली अन्य बहुत सारी सुविधाएं चयनित अभ्यर्थियों को प्रदान की जाएंगी। प्रति सप्ताह एक दिन की छुट्टी भी दी जाएगी।

सोमवार, 29 जुलाई 2024 को प्रातः 9 बजे से विश्वविद्यालय सीनेट हॉल में प्लेसमेंट ड्राइव प्रारंभ हो जाएगा। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को https://forms.gle/W3rLDb9DnL5vLcLf7 लिंक पर जाकर वहां उपलब्ध गूगल फॉर्म के माध्यम से आवेदन करना होगा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले गत 30 मई 2024 को नामचीन मल्टीनेशनल फार्मास्युटिकल कंपनी ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज ने विश्वविद्यालय में रिक्रूटमेंट ड्राइव आयोजित की थी जिसमें विश्वविद्यालय के बीएससी और एमएससी उत्तीर्ण 50 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को ऑन द स्पॉट नौकरी मिली थी।