छपरा। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के तत्वावधान में मुख्यमंत्री द्वारा मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों (एम्बुलेटरी वैन) एवं कॉल सेंटर का लोकार्पण पटना में आयोजित समारोह में किया गया।
सारण जिला के 11 प्रखंडों के लिए मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों (एम्बुलेटरी वैन) को जिलाधिकारी अमन समीर ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अलग अलग प्रखंडों के लिये अलग अलग मोबाइल पशु चिकित्सा वैन रहेगा। इस वैन के माध्यम से संबंधित प्रखंड में प्रतिदिन दो गाँवों में कैम्प कर पशुओं का उपचार किया जायेगा। इसके लिये रोस्टर तैयार किया गया है।
पशु चिकित्सा हेतु विभाग के टॉल फ्री नंबर 1962 पर संपर्क कर सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।
Publisher & Editor-in-Chief