Train Time Update: छपरा के रास्ते चलने वाली बलिया-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन 40 मिनट लेट से चलेगी
हावड़ा-प्रयागराज एक्सप्रेस 17 से 21 सितंबर तक रहेगी रद्द

छपरा। पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के खाना जंक्शन से सीतारामपुर खंड पर स्थित दुर्गापुर स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग केबिन की कमीशनिंग को लेकर रेलवे प्रशासन ने ट्रैफिक और सेफ्टी संबंधी अहम कार्यों की योजना बनाई है। इसके तहत प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/इंटरलॉकिंग कार्य किए जाएंगे, जिसके चलते कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।
Crime News: सारण में शिक्षक संतोष राय हत्याकांड का खुलासा, शुटर समेत मुख्य अभियुक्त को SIT ने किया गिरफ्तार |
निरस्तीकरण (Train Cancellations):
रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि यार्ड रिमॉडलिंग के दौरान कुछ ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया जाएगा।
- 12333 हावड़ा–प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस
दिनांक 17, 18, 19 एवं 20 सितंबर 2025 को हावड़ा से रवाना होने वाली यह ट्रेन रद्द रहेगी। - 12334 प्रयागराज रामबाग–हावड़ा एक्सप्रेस
दिनांक 18, 19, 20 एवं 21 सितंबर 2025 को प्रयागराज रामबाग से रवाना होने वाली यह ट्रेन रद्द रहेगी।
पुनर्निर्धारण (Train Rescheduling):
इस तकनीकी कार्य के कारण कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन भी किया गया है।
- 13105 सियालदह–बलिया एक्सप्रेस
दिनांक 4, 5, 6, 7, 8, 9, 11, 15 एवं 16 अगस्त 2025 को सियालदह से 40 मिनट विलंब से रवाना होगी।
Water ATM: छपरा शहर के सभी वार्डों में लगेगा वॉटर एटीएम, बेघरों को मिलेगा आवास |
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें, जिससे किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। यार्ड रिमॉडलिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य ट्रेनों की सुरक्षा और संचालन क्षमता को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह कार्य निर्धारित समय के भीतर पूरा कर लिया जाएगा और इसके बाद संबंधित रूट पर ट्रेनों का संचालन और अधिक सुगम और सुरक्षित हो सकेगा।
Author Profile

Latest entries
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव
छपराJanuary 1, 2026Saran News Story: 18 साल बाद मिली अपनों की छांव, सेवा कुटीर ने रुला देने वाला मिलन कराया
छपराJanuary 1, 2026गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खुशियां और सम्मान



