छपरा। सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के छपरा माँझी मुख्य मार्ग पर बौजुटोला गांव के समीप सड़क किनारे एक युवक अचेत अवस्था में सोमवार को सुबह में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना 112 पर कॉल कर दिया। जिसके बाद रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस जाकर युवक को अस्पताल में लाई तब तक उसकी मृत्यु हो गयी थी। अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची रिविलगंज पुलिस ने मृतक के गले में लगे आईकार्ड से उसकी पहचान कर इसकी सूचना उसके घर वाले को दी। इसकी सूचना मिलने के बाद घर वाले रिविलगंज अस्पताल पहुंचे और दहाड़ मारकर रोने लगे। युवक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के बीरन परसा गांव निवासी चंदेश्वर राय के 36 वर्षीय पुत्र पप्पू यादव के रुप में हुई है। परिजनों ने बताया कि पप्पू गोरखपुर जंक्शन पर भेंडर का काम करता था। सुबह गोरखपुर जंक्शन जाने के लिए घर से निकला था। उसके कुछ घंटे बाद सूचना मिली कि उनकी मुत्यु हो गई है।
पुलिस ने बताया कि इसकी मौत कैसे हुई है इसकी वजह पता नहीं चल रहा है। इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम कराने के बाद ही हो पायेगा। लेकिन परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को लेकर चले गए। पप्पू अपने घर का एक मात्र कमाऊ व्यक्ति था और परिवार का भरण पोषण करता था। पप्पू यादव की दो बेटी और एक बेटा है। पत्नी और पूरे परिवार का रो कर बुरा हाल है।
Publisher & Editor-in-Chief