छपरा के JPU में एक और सुनहरा मौका, “MRF और CEAT कंपनी करेगी कैंपस प्लेसमेंट


छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेयी के कुशल नेतृत्व में आगामी 26 अप्रैल को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। यह उनके कार्यकाल का चौथा कैंपस प्लेसमेंट होगा, जो विश्वविद्यालय परिसर स्थित सीनेट हॉल में आयोजित किया जाएगा।
इस बार प्लेसमेंट में मशहूर मल्टीनेशनल टायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियाँ MRF और CEAT भाग लेंगी और योग्य छात्रों को चयनित कर नौकरी का अवसर प्रदान करेंगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस कैंपस ड्राइव में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीटेक, बीई, डिप्लोमा और आईटीआई उत्तीर्ण छात्र हिस्सा ले सकते हैं।
कंपनी द्वारा चुने गए अभ्यर्थियों को ₹17,500 से ₹20,500 प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त, 10वीं, 12वीं और ITI पास अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की ट्रेनिंग के दौरान ₹17,500 मासिक स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा।
कुलपति की पहल से बदली तस्वीर
कुलपति प्रो. बाजपेयी द्वारा विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग सेल की स्थापना की गई, जिसमें डॉ. कृष्ण कुमार, स्निग्धा सिंह और डॉ. शची मिश्रा जैसे समर्पित शिक्षकों की टीम को शामिल किया गया है।
इस सेल की सक्रियता से विश्वविद्यालय में लगातार बड़ी कंपनियों का आना संभव हुआ है — जो कभी छपरा जैसे छोटे शहर में कल्पना से परे माना जाता था।
अब तक 400 से अधिक छात्रों को मिली नौकरी
पिछले एक वर्ष में विश्वविद्यालय परिसर में ग्लेनमार्क फार्मा, टेक महिंद्रा, फ्लिपकार्ट और डिक्सन टेक्नोलॉजी जैसी बड़ी कंपनियों ने कैंपस ड्राइव आयोजित किए हैं।
अब तक 400 से अधिक छात्र-छात्राएं नौकरियों में चयनित हो चुके हैं, यह सिलसिला गोपालगंज स्थित कमला राय महाविद्यालय तक भी पहुंच चुका है।
नौकरी नहीं, एक नई उम्मीद
जयप्रकाश विश्वविद्यालय आज सिर्फ शिक्षा ही नहीं, बल्कि रोजगार के नए द्वार खोलने का काम कर रहा है। कैंपस प्लेसमेंट अब यहां संभव और सुलभ हो चुका है — और इसके पीछे है कुलपति की दूरदर्शिता, टीम की मेहनत और छात्रों की तैयारी।
