सारण में ALTF व उत्पाद विभाग की टीम ने 25 लाख रूपये की शराब को किया जब्त

छपरा

छपरा। जिले के जयप्रभा सेतु के मांझी चेकपोस्ट पर मद्य निषेध विभाग व एएलटीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए रुई के नीचे छिपाकर बिहार लायी जा रही 230 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक डीसीएम ट्रक को जप्त किया है। बरामद शराब की मात्रा 2000 लीटर व कीमत 25 लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एएलटीफ एसआईटी के प्रभारी एसआई टिंकू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सोनीपत हरियाणा से डीसीएम ट्रक में शराब लोडकर बिहार लाया जा रहा है। जिसके बाद एएलटीएफ व मद्य निषेध विभाग की पुलिस संयुक्त रूप से जाल बिछाकर ट्रक के आने का इंतजार कर ही रही थी। तभी यूपी के तरफ से डीसीएम ट्रक आती दिखाई दी।

जिसे रुकने का इशारा किया गया तो चालक भाग निकलने के उद्देश्य से ट्रक को रोककर उससे नीचे कूद पड़ा। इसी दौरान वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस-कर्मियों ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं जख्मी चालक को गिरफ्तार कर इलाज के लिए मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। गिरफ्तार चालक दिल्ली का रहने वाला ईश्वर कुमार बताया जा रहा है। पूछताछ में चालक ने बताया कि बिहार शराब का खेप लेकर कहां जाना है उसकी जानकारी नही थी।

रास्ते में हीं चालक को बदल देने की बात बतायी गई थी। मौके पर थानाध्यक्ष अशोक दास, एएलटीएफ के प्रभारी उपेंद्र राय, एसआईटी के एसआई टिंकू कुमार, मद्य निषेध विभाग के अधिकारी सियाराम साह, नसीम खान सहित कई पुलिसकर्मी एवं चौकीदार मौजूद थे।