सारण में 15 वर्ष पुरानी सभी सरकारी वाहनों को स्क्रैप घोषित कर होगी नीलामी

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। जिला पर्यावरण समिति की बैठक जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में 15 वर्ष से अधिक पुराने सभी सरकारी वाहनों को स्क्रैप घोषित कर नीलामी करने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में सभी विभागों को आवश्यक आंकड़े उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट वाले वाहनों पर होगी कार्रवाई

बैठक में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए बिना वैध पॉल्युशन सर्टिफिकेट वाले वाहनों के खिलाफ जांच अभियान चलाने और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया कि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर सख्ती बरती जाए।

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और पराली जलाने पर रोक

बैठक में नगर निकायों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्राथमिकता के आधार पर लैंडफिल साइट चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा, पराली जलाने को रोकने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी को प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने को कहा गया।

बैठक में शामिल अधिकारी

बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।