छपरा। जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया नयाबसती में भैंसा के हमले से एक व्यक्ति कि मौत व एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना शनिवार की सुबह की बताई जा रही है। घटना के संबध में स्थानीय लोगों ने बताया कि स्व सभा राय के 65 वर्षीय पुत्र पूर्णिवासी राय बाथरूम करने के लिए निकले तो भैंसा ने हमला कर दिया। जिसमे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
वही बीच बचाव करने गए एक व्यक्ति व दो महिला को भी घायल कर दिया। जिसके बाद दोनों का रिविलगंज स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। घटना के सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम कराने के लिए छपरा सदर अस्पताल में भेज दी है। वही स्थानीय लोगों ने भैंसा को पकर लिया है। घायलों में सरवर राय की पत्नी, नन्द किशोर राय, टुनटुन शर्मा की पत्नी सामिल है।
Publisher & Editor-in-Chief