देश

Burning Train: डीजल से लदी माल ट्रेन में लगी भीषण आग, ट्रेन सेवाएं ठप, राहत कार्य जारी

ओएचई सप्लाई बंद, लोकल ट्रेन सेवाएं ठप

तिरुवल्लुर (तमिलनाडु)। दक्षिण रेलवे के मद्रास (MAS) मंडल के अंतर्गत तिरुवल्लुर रेलवे स्टेशन के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक डीजल से लदी मालगाड़ी के पिछले तीन वैगनों में अचानक आग लग गई। यह हादसा उस समय हुआ जब मालगाड़ी चेन्नई की ओर बढ़ रही थी। डीजल जैसे ज्वलनशील पदार्थ से भरे होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया।

ओएचई सप्लाई बंद, लोकल ट्रेन सेवाएं ठप

जैसे ही घटना की जानकारी रेलवे प्रशासन को मिली, तत्काल एहतियात के तौर पर ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) सप्लाई को बंद कर दिया गया। इसके चलते चेन्नई-अरक्कोनम रेलखंड पर सभी लोकल ईएमयू ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। इस फैसले का असर हज़ारों यात्रियों पर पड़ा है, जो रविवार की सुबह यात्रा की योजना बना रहे थे।

Training Centre: छपरा पुलिस लाइन में सिपाहियों के लिए बनेगा प्रशिक्षण कक्ष, खेल मैदान का भी होगा निर्माण

advertisement

दमकल और रेलवे की टीम मौके पर मौजूद

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ मौके पर रवाना कर दी गईं। दमकल कर्मियों के साथ रेलवे की सुरक्षा एवं तकनीकी टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है। आग को फैलने से रोकने के लिए विशेष फोम और पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है। रेल ट्रैक को सुरक्षित बनाने और प्रभावित डिब्बों को हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं

रेलवे की ओर से दी गई प्राथमिक जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मालगाड़ी में केवल डीजल लदा था और कोई यात्री नहीं था। अधिकारियों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि अगर समय पर कार्रवाई नहीं होती, तो यह हादसा और बड़ा हो सकता था।

Basic Computer Course: सारण के छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर, बेसिक कंप्यूटर कोर्स नामांकन जारी

यात्रियों से अपील – यात्रा से पहले जानकारी लें

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय सावधानी बरतें और ट्रेन संचालन की स्थिति की जानकारी लेने के बाद ही स्टेशन की ओर रवाना हों।

यात्रियों की सहायता के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं:

📞 044-25354151
📞 044-24354995

स्थिति सामान्य करने का प्रयास जारी

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि राहत और बहाली कार्य तेजी से किया जा रहा है और जल्द ही ट्रेनों का संचालन पुनः शुरू किया जाएगा। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आग लगने की वजह क्या थी – तकनीकी खराबी, लीक या अन्य कारण।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close