छपरा। सारण के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के द्वारा लगातार बेहतर पुलिसींग को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया जा रहा है. अपराध पर अंकुश लगाने तथा थाने में आने वाले आगनतुको को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए दिशा निर्देश दिया है। इस कड़ी में भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई भी की जा रहीं है. एक बार फिर एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घुस लेने वाले एक दरोगा को निलंबित करके लाइन हाजिर कर दिया है।
सारण जिला में दोषी पाये जाने पर पुलिस पदाधिकारी पर समुचित कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रसुलपुर थाना कांड संख्या-102/24 के आरोपी अमित कुमार सिंह को मदद करने हेतु रसूलपुर थाना के अनुसंधानकर्ता स0अ0नि0 शिवशकर शर्मा के विरूद्ध 30000 रूपये की रिश्वत की मांग का लगाये गये आरोप को प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होने के आलोक में स0अ0नि0 शिवशंकर रसूलपुर थाना को निलंबित करते हुए लाईन हाजिर किया गया है तथा विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की माँग की गई है।
Publisher & Editor-in-Chief